ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chhoti Diwali 2019: नरक चतुर्दशी आज, जानिए दीपदान का शुभ मुहूर्त

दिवाली से एक दिन पहले सेलिब्रेट किए जाने वाले इस त्योहार को छोटी दिवाली (Choti Diwali) भी कहा जाता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) कहा जाता है. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), यम चतुर्दशी (Yam Chaturdashi), रूप चतुर्दशी (Roop Chatirdashi) या रूप चौदस (Roop Chaudas) के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा विधि-विधान से की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली से एक दिन पहले मनाए जाने वाले इस त्योहार को छोटी दिवाली (Choti Diwali) भी कहा जाता है. इस साल छोटी दिवाली 26 अक्टूबर को मनाई जा रही है. इस दिन यमुना या किसी पवित्र नदी में स्नान का भी काफी महत्व है. मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन नदी में स्नान करने से इंसान को यमलोक के दर्शन नहीं करने पड़ते हैं.

0

Narak Chaturdashi के स्नान और दीपक दान का शुभ मुहूर्त

नरक चतुर्दशी के अभ्यंग स्नान का समय 05:15 से 06:29 तक है. वहीं शाम को 6 बजे से लेकर 7 बजे तक यम को दीप दान का करने समय शुभ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे करें दीप दान

  • घर के सबसे बड़े सदस्‍य को यम के नाम का एक बड़ा दीपक जलाना चाहिए.
  • इसके बाद इस दीये को पूरे घर में घुमाएं.
  • अब घर से बाहर जाकर दूर इस दीये को रख आएं.
  • घर के दूसरे सदस्‍य घर के अंदर ही रहें और इस दीपक को न देखें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपावली और लक्ष्मी पूजा

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त इस साल रात में 18:44 से 20:14 तक है. वहीं प्रदोष काल में17:40 से 20:14 तक है. वृषभ काल में 18:44 से 20:39 तक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Deepawali महालक्ष्मी पूजा

छोटी दिवाली के दूसरे दिन दिवाली या दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. दीपावली शब्द दीप और आवली से मिलकर बना है. दीप का अर्थ होता है दिया और आवली का अर्थ होता है श्रृंखला. इस पर्व को प्रकाश का उत्सव भी कहा जाता है. दीपावली की शाम को यानि प्रदोषकाल में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×