Bhaum Pradosh Vrat 2024: साल का पहला प्रदोष व्रत कल 9 जनवरी के दिन पड़ा हैं, यह व्रत भगवान शिव जी को समर्पित होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दौरान भक्त उपवास रखते हैं और भगवान शंकर की पूजा करते हैं. इस साल के पहले प्रदोष व्रत की तिथि को लेकर लोगो में कंफ्यूजन है ऐसे में हम आपको सही तारीख व पूजा का मुहूर्त बता रहें हैं.
इस दिन मंगलवार हैं जिसके चलते इस प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा की जाती है, ऐसे में हम आपकों इस प्रदोष व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त व पूजा विधि बता रहे हैं.
पौष प्रदोष व्रत 8 या 9 जनवरी 2024 (Pradosh Vrat 8 or 9 January 2024)
पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 8 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 9 जनवरी 2024 को रात 10 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी. यानि इस साल का पहला प्रदोष व्रत 9 जनवरी 2024 को रखा जाएगा. शिव पूजा के लिए इस दिन शाम 05.01 मिनट से रात 08.24 मिनट तक शुभ मुहूर्त हैं.
Bhaum Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत पूजा विधि
पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं और व्रत का संकल्प लेते हैं.
इसके बाद भोलेनाथ का ध्यान किया जाता है.
प्रदोष व्रत की असल पूजा रात के समय की जाती है.
बजरंगबली का पूजन भी भक्त रात में ही करते हैं.
पूजा सामग्री में फल, फूल, धतूरा, गंगाजल, धूपबत्ती, सफेद फूल, चंदन, काले तिल और बेलपत्र आदि शामिल किए जाते हैं.
भोलेनाथ की आरती की जाती है और भोग लगाकर पूजा का समापन होता है.
Pradosh Vrat Mantra: भौम प्रदोष व्रत मंत्र
ऊं नम: शिवाय
ऊं आशुतोषाय नम:
ऊं नमो धनदाय स्वाहा
ऊं ह्रीं नम: शिवाय ह्रीं ऊं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)