Hanuman Jayanti 2023 Date: हिंदू पुराणों के मुताबिक, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल, बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी. हनुमान जयंती (Hanuman Janmotsav) के दिन भक्त विधि-विधान के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और धन-सपंदा में लाभ होता है. हनुमान जी को संकट मोचन, अंजनी सुत, पवन पुत्र आदि नामों से भी जाना जाता है.
Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयन्ती पूजा का समय
हनुमान जयन्ती बृहस्पतिवार, 6 अप्रैल, 2023 को मनाई जाएगी.
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - 05 अप्रैल, 2023 को 09:19 ए एम बजे से.
पूर्णिमा तिथि समाप्त - 06 अप्रैल, 2023 को 10:04 ए एम बजे तक.
Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती के दिन पूजन ऐसे करें
हनुमान जयंती पर सुबह नहा-धोकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
अब एक पवित्र जगह पर बजरंग बली का चित्र या मूर्ति स्थापित करें.
अब हनुमान जी का अभिषेक करके उनपर सिंदूर चढ़ाएं.
ध्यान रहे सिंदूर कभी सूखा न चढ़ाएं. बल्कि तिल के तेल में मिला कर ही चढ़ाएं.
बजरंबली का प्रसाद शुद्ध घी से ही बनाना चाहिए. यदि शुद्ध घी न हो तो आप फल चढ़ाएं.
हनुमान जी को केसर के साथ घिसा लाल चंदन लगाना चाहिए, लेकिन यदि केसर न हो तो आप कच्ची हल्दी के साथ चंदन मिला कर लगाएं.
हनुमानजी को कमल, गेंदे, सूर्यमुखी के फूल अर्पित करना चाहिए.
अब हनुमान चालीसा का पाठ कर धूप, दीप नवैद्य से उनका पूजन करना चाहिए.
हनुमान मंत्र
ऊँ हनुमते नमः
ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः
ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो: हनुमान: प्रचोदयात
ॐ रामदूताय विद्मिहे कपिराजाय धीमहि तन्नो: मारुति: प्रचोदयात
ॐ अन्जनिसुताय विद्मिहे महाबलाय धीमहि तन्नो: मारुति: प्रचोदयात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)