ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hariyali Amavasya 2022: सावन माह हरियाली अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त व पूजन विधि

Hariyali Amavasya: इस साल हरियाली अमावस्या या सावन मास की अमावस्या 28 जुलाई के दिन पड़ी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Hariyali Amavasya July 2022 Date and Time: उत्तर भारत में श्रावण माह की अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या के रूप में मनाया जाता है. हरियाली अमावस्या को अत्यन्त शुभ माना जाता है. हरियाली अमावस्या अक्सर हरियाली तीज से तीन दिन पहले आती है. हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा का विधान है. इस दिन सुहागिनें श्रृंगार का सामान बांटती हैं, मान्यता है कि ऐसा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल हरियाली अमावस्या या सावन मास की अमावस्या 28 जुलाई के दिन पड़ी है. इसके अलावा इस दिन उत्तर भारत के कई मन्दिरों में विशेष रूप से मथुरा एवं वृन्दावन में दर्शन का आयोजन किया जाता है. भगवान कृष्ण के इन विशेष दर्शन का लाभ लेने के लिये हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त मथुरा में द्वारकाधीश मन्दिर तथा वृन्दावन में बांकेबिहारी मन्दिर जाते हैं.

0

हरियाली अमावस्या शुभ मुहूर्त

  • हरियाली अमावस्या बृहस्पतिवार, 28 जुलाई, 2022 के दिन मनाई जाएगी.

  • अमावस्या तिथि प्रारम्भ - 27, जुलाई, 2022 को 09:11 PM से.

  • अमावस्या तिथि समाप्त - 28, जुलाई, 2022 को 11:24 PM तक.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाली अमावस्या पूजा विधि

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करके भगवान शिव और पार्वती की पूजा करनी चाहिए.

  • सुहागन महिलाओं को माता पार्वती की पूजा करने के बाद सुहाग सामग्री बांटनी चाहिए.

  • हरियाली अमावस्या के दिन पीपल और तुलसी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और प्रसाद में मालपुआ का भोग लगाना चाहिए.

  • जो लोग इस दिन उपवास रखते हैं वो शाम को भोजन ग्रहण करके अपना व्रत खोलते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें