ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bharat Bandh के कारण बैंकों की हड़ताल, देखें जनवरी छुट्टी की लिस्ट

10 छुट्टियों में अलग-अलग राज्य में होने वाली त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज यानि 8 जनवरी को अलग-अलग बैंक यूनियन हड़ताल (Bank Union Strike) कर रही हैं. बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने से बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा. ऐसे में आज के दिन बैंक संबंधी जरुरी काम लटक सकते हैं.

वहीं नए साल (New Year 2020) के पहले महीने यानी जनवरी में एसबीआई सहित सभी बैंकों की कुल 10 छुट्टियां हैं. बैंक की छुट्टी के चलते आप इस दौरान बैंक संबंधी काम नहीं कर सकेंगे. अगर आपके इस महीने बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं, तो इन्हें बैंक हॉलिडे से पहले ही निपटा लें. बता दें कि इन 10 छुट्टियों में अलग-अलग राज्य में होने वाली त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी बैंक हॉलिडे रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्सर लोगों को बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी नहीं होती है. बैंक पहुंचने पर पता चलता है कि बैंक बंद है. ऐसे में जरूरी काम लटकने के साथ ही पैसे और समय की भी बर्बादी होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी महीने में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है. जानिए जनवरी में किस तारीख को किस राज्य में बंद रहेंगे बैंक:

0

National Bank Holidays In January 2020

DateDayHolidayBank Holiday in
01-Jan-20WednesdayNew Years DayAcross the country
11-Jan-20SaturdayMissionary DayMizoram
15-Jan-20WednesdayBhogi/Pongal/Makar Sankranti/Bhogali Bihu/Tusu Puja/Lohri/HadagaAndhra Pradesh, Telangana, Karnataka, Assam, Punjab, and Maharashtra
16-Jan-20ThursdayKanuma Panduga/Thiruvalluvar DayAndhra Pradesh, Puducherry, Tamil Nadu
17-Jan-20FridayUzhavur ThirunalPuducherry, Tamil Nadu
23-Jan-20ThursdayNetaji Subhas Chandra Bose BirthdayWest Bengal, Tripura, Odisha, and Assam
25-Jan-20SaturdaySonam Lhochar/Himachal Statehood DaySikkim, Himachal Pradesh
30-Jan-20ThursdayVasant PanchamiSeveral States
31-Jan-20FridayMe-dum-me-phiAssam
  1. 1 जनवरी: नए साल की पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहती है.
  2. 11 जनवरी: दूसरा शनिवार होने के चलते इस तारीख को पूरे देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  3. 15 जनवरी: भोगी या पोंगल के चलते आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, असम, पंजाब और महाराष्ट्र के बैंक बंद रहेंगे.
  4. 16 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस के मौके पर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के बैंक बंद रहेंगे.
  5. 17 जनवरी: उजहवार थिरुनाल के मौके पर पुडुचेरी और तमिलनाडु के बैंक बंद रहेंगे.
  6. 23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, उड़ीसा और असम के बैंक बंद रहेंगे.
  7. 25 जनवरी: इस दिन सोनम लोहचर के चलते सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंक रहेंगे.
  8. 30 जनवरी: बंसत पंचमी के चलते कई राज्यों में इस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी.
  9. 31 जनवरी: असम में Me-Dam-Me-Phi के चलते असम के सभी बैंक बंद रहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें