ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rahu Kaal Time Today: 1 से 6 सितंबर तक कब और किस समय राहुकाल

Rahu Kaal Timings: मान्यता के अनुसार राहु काल को अशुभ माना जाता है. इस काल में शुभ कार्य नहीं कि जाते है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राहु काल का समय: ज्योतिष में नौ ग्रह गिने जाते हैं, सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र, मंगल, गुरु, शनि, राहु और केतु. जिसमें राहु, राक्षसी सांप का मुखिया है जो हिन्दू शास्त्रों के अनुसार सूर्य या चंद्रमा को निगलते हुए ग्रहण को उत्पन्न करता है. राहु तमस असुर है राहु का कोई सिर नहीं है और जो आठ काले घोड़ों द्वारा खींचे जाने वाले रथ पर सवार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rahu Kaal Timings

1 September, Tuesday: दिन के 3:32 से 05:07 बजे तक, अवधि 01 घंटा 35 मिनिट, दिल्ली

2 September, Wednesday: दिन के 12:00 से 01:56 बजे तक, अवधि 01 घंटा 35 मिनिट, दिल्ली

3 September, Thursday: दिन के 1:55 से 3:30 बजे तक, अवधि 01 घंटा 35 मिनिट, दिल्ली

4 September, Friday: सुबह 10:45 से 12:20 बजे तक. अवधि 01 घंटा 35 मिनिट, दिल्ली

5 September, Saturday: सुबह 09:10 से 10:45 बजे तक, अवधि 01 घंटा 35 मिनिट, दिल्ली

6 September, Sunday: सायं 05:02 से 06:37 बजे तक, अवधि 01 घंटा 34 मिनिट, दिल्ली

0

मान्यता के अनुसार राहु काल को अशुभ माना जाता है. इस काल में शुभ कार्य नहीं कि जाते है. यहां आपके लिए लाए है सप्ताह के दिनों पर आधारित राहुकाल का समय, जिसके देखकर आप अपना दैनिक कार्य कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतिदिन राहुकाल का समय लगभग डेढ़ घंटे के करीब होता है, तो उस दिन की शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त में अपना कार्य प्रारंभ करते समय आप इस समयाविधि का विशेष ध्यान रखें, और इस राहुकाल की अवधि से पूर्व या फिर बाद में अपना शुभ समय देखकर ही शुभ कार्य को प्रारंभ करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुकाल की गणना

राहुकाल की गणना सूर्योदय और सूर्यास्त के आधार पर की जाती है और इस प्रकार यह प्रत्येक प्रतिदिन बदलता रहता है. इस प्रकार मिले 12 घंटों को बराबर आठ भागों में बांटा जाता है. इन बारह भागों में प्रत्येक भाग डेढ घण्टे का होता है. हां इस बात का ध्यान रखा जाता है कि वास्तव में सूर्य के उदय के समय में प्रतिदिन कुछ परिवर्तन होता रहता है और इसी कारण राहु काल के समय में भी उतार चढ़ाव होता रहता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें