Saphala Ekadashi Vrat 2024 Wishes: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है मान्यता है कि जो भक्त एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) कहा जाता है, जो कि आज 7 जनवरी के दिन हैं. सफला एकादशी पर यदि आप व्रत नहीं कर सकते तो भी विधि विधान के साथ पूजा करने के बाद आप ग्रहण कर सकते हैं. ऐसा करने से भी भगवान विष्णु की कृपा आपको प्राप्त होती है. इसके अलावा इस दिन की शुभकामना देते हैं ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप बधाई दें सकते हैं.
Saphala Ekadashi 2024 Wishes, Quotes, Messages in Hindi
1. सफला एकादशी का व्रत अपने नामानुसार
मनोनुकूल फल प्रदान करने वाला है
सफला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
2. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मनुष्य की
सारी इच्छाएं पूर्ण होती है, और मनुष्य की
आत्मा को विष्णु जी के चरणों में शांति मिलती है
सफला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
3. भगवान श्री कृष्ण इस व्रत की बड़ी महिमा बताते हैं
इस एकादशी के व्रत से व्यक्तित को जीवन में
उत्तम फल की प्राप्ति होती है और वह जीवन का सुख
भोगकर मृत्यु पश्चात विष्णु लोक को प्राप्त होता है.
सफला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
4. सफला एकदशी का व्रत रखने से व्यक्ति की
सारी इच्छाएं और सपने पूर्ण होने में मदद मिलती है
सारे दुःख समाप्त होते हैं और भाग्य खुल जाता है
सफला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
5. श्रीहरि विष्णु है जिनका नाम
बैकुंठ है उनका धाम
वो जगत के हैं पालनहार
उन्हें शत-शत नमन है बार-बार
सफला एकादशी की शुभकामनाएं
6. आपके परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आए
भगवान आपको यश और कीर्ति दें
सफला एकादशी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
सफला एकादशी 2024 मुहूर्त |Saphala Ekadashi 2024 Muhurat
सफला एकादशी रविवार, 7 जनवरी, 2024 को पड़ रही हैं.
एकादशी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 07, 2024 को 12:41 ए एम बजे से
एकादशी तिथि समाप्त - जनवरी 08, 2024 को 12:46 ए एम बजे तक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)