Ratha Saptami 2024 Date: रथ सप्तमी माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन मनाई जाती है, जो कि इस साल शुक्रवार 16 फरवरी, 2024 को मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्यदेव का जन्म हुआ था, लिहाजा रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य की उपासना की जाती है. सूर्य देवता का पूजन करने से जीवन में आ रहे सभी संकट दूर होते हैं और कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी मजबूत होती है. रथ सप्तमी को अचला सप्तमी या सूर्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है.
Ratha Saptami 2024 Shubh Muhurat | रथ सप्तमी पर शुभ मुहूर्त
रथ सप्तमी शुक्रवार, फरवरी 16, 2024 को
रथ सप्तमी के दिन स्नान मूहूर्त - 05:17 ए एम से 06:59 ए एम
रथ सप्तमी के दिन अरुणोदय - 06:35 ए एम
रथ सप्तमी के दिन अवलोकनीय सूर्योदय - 06:59 ए एम
सप्तमी तिथि प्रारम्भ - फरवरी 15, 2024 को 10:12 ए एम बजे
सप्तमी तिथि समाप्त - फरवरी 16, 2024 को 08:54 ए एम बजे
Ratha Saptami 2024: रथ सप्तमी पूजा विधि
रथ सप्तमी के दिन अरुणोदय में स्नान करना चाहिए.
स्नान करने के बाद सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और विधि-विधान पूर्वक उनकी पूजा करें.
अर्घ्य देने के लिए सबसे पहले सूर्य देव के समक्ष खड़े होकर नमस्कार मुद्रा में हाथ जोड़ें.
एक छोटे कलश से भगवान सूर्य को धीरे-धीरे जल चढ़ाकर अर्घ्यदान दें.
इसके बाद गाय के घी का दीपक जलाएं.
इसके साथ ही पूजा के दौरान सूर्य देव को लाल फूल अर्पित करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)