ADVERTISEMENT

Bhishma Ashtami 2023 Date: भीष्म अष्टमी कब है, जानें महत्व, मुहूर्त व व्रत विधि

Bhishma Ashtami 2023: मान्यता है कि इस दिन यदि कोई व्रत, अनुष्ठान करता है तो उसे संस्कारी संतान की प्राप्ति होती.

Published
Bhishma Ashtami 2023 Date: भीष्म अष्टमी कब है, जानें महत्व, मुहूर्त व व्रत विधि
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Bhishma Ashtami 2023 Date: माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भीष्म अष्टमी कहते हैं, जो कि भीष्म पितामाह की पुण्यतिथि होती है, इस साल यह 28 जनवरी के दिन पड़ी हैं. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भीष्म पितामह ने सूर्य के उत्तरायण होने पर अपने प्राण त्यागे थे. मान्यता है कि इस दिन यदि कोई व्रत और अनुष्ठान करता है तो उसे संस्कारी संतान की प्राप्ति होती है.

ADVERTISEMENT

भीष्म अष्टमी का महत्व

भीष्म अष्टमी के दिन भीष्म पितामह का तर्पण जल, कुश और तिल से किया जाता है. मान्यता के अनुसार, भीम अष्टमी का व्रत जो व्यक्ति करता है उसके सभी पाप दूर हो जाते हैं. श्रीमद्भगवद्गीता में बताया गया है कि किस तरह अर्जुन के तीरों से घायल होकर महाभारत के युद्ध में जख्मी होने के बावजूद भीष्म पितामह 18 दिनों तक मृत्यु शैय्या पर लेटे थे. पितामह भीष्म को इच्छा मृत्यु का वरदान मिला था.

उनके प्राण तब तक नहीं निकल सकते थे, जब तक कि उनकी अपनी इच्छा न हो. उन्होंने अपने प्राण त्यागने के लिए उत्तरायण के बाद माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की प्रतीक्षा की. उन्होंने माघ शुक्ल अष्टमी तिथि को चुना और मोक्ष प्राप्त किया. कहते हैं पितामह भीष्म अपने पिता के योग्य पुत्र थे, इसलिए लोग योग्य पुत्र के लिए भीष्म अष्टमी का व्रत भी रखते हैं.

ADVERTISEMENT

Bhishma Ashtami तिथि और मुहूर्त

  • भीष्म अष्टमी शनिवार, 28 जनवर, 2023 की हैं.

  • मध्याह्न का समय - 11:30 AM से 01:39 PM तक

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ - 28 जनवरी, 2023 को 08:43 AM से

  • अष्टमी तिथि समाप्त - 29 जनवरी, 2023 को 09:05 AM तक

ADVERTISEMENT

भीष्म अष्टमी व्रत विधि

  • भीष्म अष्टमी के दिन नदी में स्नान के बाद दाहिने कंधे पर जनेऊ धारण करें.

  • अब हाथ में तिल और जल लें और दक्षिण की ओर मुख कर लें.

  • "वैयाघ्रपदगोत्राय सांकृतिप्रवराय च. गंगापुत्राय भीष्माय, प्रदास्येहं तिलोदकम् अपुत्राय ददाम्येतत्सलिलं भीष्मवर्मणे" मंत्र का जाप करें.

  • मंत्र जाप के बाद तिल और जल के अंगूठे और तर्जनी उंगली के मध्य भाग से होते हुए पात्र में छोड़ें.

  • भीष्म पितामह का नाम लेते हुए सूर्य को जल दे.

  • तर्पण वाले जल को किसी पवित्र वृक्ष या बरगद के पेड़ पर चढ़ा दें.

  • अंत में हाथ जोड़कर भीष्म पितामह को प्रणाम करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×