Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस बार हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. हनुमान जयंती के अवसर पर भी भक्त व्रत करते हैं और विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं. इस दिन देश के मंदिरों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता हैं, ऐसे में हम आपको बताते हैं हनुमान जयंती के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त.
Hanuman Jayanti Importance: हनुमान जयंती का महत्व
मान्यता है हनुमान जयंती के दिन पूजा अर्चना करने वाले को बजरंग बली हर रोग और दोष से दूर रखते हैं और हर प्रकार के संकट से रक्षा करते हैं. जीवन में कष्ट दूर होते है और सुख शांति की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही जिन लोगों पर शनि की अशुभ दशा चल रही है वे यदि हनुमान जयंती पर व्रत रखें तो उनके शनि के दोष दूर होते हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है.
Hanuman Jayanti Date: हनुमान जयंती की तिथि
पंचाग के अनुसार, हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. दरअसल चैत्र पूर्णिमा की तिथि 5 अप्रैल बुधवार को सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर आरंभ होगी और इसका समापन गुरुवार 6 अप्रैल को 10 बजकर 4 मिनट पर होगा, लिहाजा उदया तिथि की मान्यता के अनुसार हनुमान जयंती 6 अप्रैल को ही मनाई जाएगी.
Hanuman Jayanti Puja Shubh Muhurt: हनुमान जयंती की पूजा का शुभ मुहूर्त
हनुमान जयंती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 6 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक
दोपहर में 12 बजकर 24 मिनट से 1 बजकर 58 मिनट तक
शाम को 5 बजकर 7 मिनट से 8 बजकर 7 मिनट तक
Hanuman Jayanti Puja Vidhi: हनुमान जयंती की पूजा विधि
हनुमान जी की पूजा के समय उन्हें लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत्, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट और तुलसी दल अर्पित करें.
हनुमान चालीसा का पाठ करें.
हनुमानजी की आरती करें.
हनुमानजी को भोग के रूप में लड्डू, हलवा औा केला चढ़ाएं.
इस दिन सुंदर कांड और बजरंग बाण का पाठ करने का भी विशेष महत्व माना जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)