ADVERTISEMENTREMOVE AD

संत रविदास: जिनके मंदिर के नाम पर हुई हिंसा, त्याग उनकी पहचान थी

संत रविदास के नाम पर हिंसा करना उनकी शिक्षा का अपमान है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास के एक मंदिर को ढहाए जाने से दलित खफा हैं. 21 अगस्त को दिल्ली में उन्होंने एक बड़ा प्रदर्शन किया. भीड़ हिंसक हुई. तोड़फोड़ हुई. आगजनी हुई. फिर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे. लेकिन जिन संत के नाम पर ये सब हो रहा है, वो बहुत बड़े त्यागी थे. परोपकार ही उनके जीवन का मूलमंत्र था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
संत रविदास का जन्म काशी में माघ पूर्णिमा के दिन संवत 1433 को हुआ था. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि उनका जन्म माघ पूर्णिमा 1388 पर हुआ था. कुछ विद्वान उनका जन्म संवत 1398 को बताते हैं. लेकिन ये तय है कि संत रविदास माघ माह की पूर्णिमा पर पैदा हुए थे.

बहुत दयालु थे संत रविदास

संत रविदास आजीविका के लिए अपने पिता के बिजनेस में आ गए. पिता राघवदास का जूते बनाने का काम था. रविदास ने इसे खुशी-खुशी अपनाया और पूरी मेहनत के साथ बिजनेस को आगे भी बढ़ाया. इसके साथ ही वो अपने वचन के भी बहुत पक्के थे. उन्होंने एक बार किसी से कोई वादा कर दिया, तो उसे हर हाल में पूरा करते थे.

रविदास बचपन से ही बहुत दयालु भी थे. दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे. कहा जाता है कि उनके द्वार पर कोई कुछ मांगने आता था, तो वो खाली हाथ नहीं जाता था. कई बार तो साधु-संतो से बिना पैसे लिए उन्हें जूते दान कर देते थे.

जब पिता ने घर से निकाल दिया...

रविदास की परोपकारिता और दयालुता के कारण उनके माता-पिता बिल्कुल खुश नहीं थे. उनकी दयालुता की वजह से घर पैसों की बहुत तंगी होने लगी. फिर एक दिन पिता राघवदास ने परेशान होकर रविदास और उनकी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद रविदास पड़ोस में ही एक जगह लेकर अपनी पत्नी के साथ रहने लगे. वहीं से उन्होंने अपना जूते बनाने का काम शुरू कर दिया. लेकिन अपनी दयालुता स्वाभाव फिर भी नहीं छोड़ा. वो अपना खाली समय अक्सर भगवान की भक्ति और साधु-संतो के सत्संग में व्यतीत करते थे.

संत रविदास ने समाज की कुरीतियों के खिलाफ भी बहुत आवाज उठाई है. वो जाति के भेदभाव के बिल्कुल खिलाफ थे. उन्होंने समाज को अपने उपदेश से हमेशा कल्याणकारी मार्ग दिखाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×