Home Budget 2019 में किस मंत्रालय पर हुआ कितना खर्च और किस योजना को कितना फंड?
2019 में किस मंत्रालय पर हुआ कितना खर्च और किस योजना को कितना फंड?
यूनियन बजट केंद्र सरकार की आय और खर्चों का हिसाब किताब होता है
क्विंट हिंदी
आम बजट 2022
Updated:
i
बजट 2019 में किस मंत्रालय पर कितना खर्च
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए संसद में बजट पेश करेंगी. ये इस सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा. लेकिन ये चुनाव जीतने के बाद भी मोदी सरकार ने जुलाई में बजट पेश किया था. अगर आप उस बजट को एक बार दोहरा लेंगे तो इस बार का बजट समझने में आपको आसानी होगी. यूनियन बजट केंद्र सरकार की आय और खर्चों का हिसाब किताब होता है. इस दस्तावेज में सरकार तय करती है कि अपनी आमदनी कैसे और कहां से कितनी जुटाना है.
इसके साथ ही सरकार बताती है कि वो अपनी आमदनी को किन-किन योजनाओं पर खर्च करेगी. साथ ही किस मंत्रालय को कितना पैसा मिलेगा.
फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में सरकार ने 27,86,349 रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा था. इसी साल में सरकार ने 20,82,589 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था.