Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट ने निवेशकों और बाजार को किया निराश, क्या लौटेगा उनका विश्वास 

बजट ने निवेशकों और बाजार को किया निराश, क्या लौटेगा उनका विश्वास 

निवेशकों को उम्मीद थी कि सरकार अलग-अलग सेक्टर के लिए कई राहत का ऐलान कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ 

क्विंट हिंदी
आम बजट 2022
Published:
वित्त वर्ष 2020-21का बजट निवेशकों के लिए निराश करने वाला साबित हुआ 
i
वित्त वर्ष 2020-21का बजट निवेशकों के लिए निराश करने वाला साबित हुआ 
(फाइल फोटो : रॉयटर्स) 

advertisement

बजट 2020-21 ने शेयर बाजार का मूड पूरी तरह बिगाड़ दिया. शनिवार को बजट के दौरान बाजार बुरी तरह गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक वक्त 1000 प्वाइंट गिर गया. आखिरकर सेंसेक्स 987.96 गिर कर 39,735.53 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 318 अंक गिरकर 11643.80 पर बंद हुआ.

ऑटो, रियल एस्टेट जैसे सेक्टर को राहत न मिलने से निवेशक निराश

दरअसल बाजार को उम्मीद थी कि सरकार कुछ सेक्टरों के लिए बड़ी राहत का ऐलान करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रियल एस्टेट सेक्टर और ऑटो सेक्टर के लिए बड़ी राहत की उम्मीद थी. ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर में बड़े पैमाने पर रोजगार मिलता है. लेकिन सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिलने की वजह से इस सेक्टर में कोई खास बेहतरी की उम्मीद नहीं बन रही है. जाहिर है इससे निवेशक निराश हुए और इसका बाजार पर असर पड़ा. देखना होगा कि आगे निवेशक क्या करते हैं?

LTCG टैक्स न हटने से बाजार के सेंटिमेंट को नुकसान

बाजार की ओर से इस बार बड़ी मांग की थी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG)हटाया जाए. अगर यह हट जाता तो निवेशकों के पास पैसा बचता. यहां तक कि खुद बीजेपी ने सरकार से मांग की थी कि एलटीसीजी और डीडीटी हटे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एलटीसीजी नहीं हटा और निवेशकों में अच्छा संदेश नहीं गया.

विनिवेश पर उम्मीद पूरी नहीं हुई

सरकार ने बजट से पहले बड़े विनिवेश लक्ष्य के संकेत दिए थे. लेकिन ऐसा भी नहीं. सिर्फ एलआईसी और आईडीबीआई में सरकार ने अपनी हिस्सेदारी बेचने का वादा किया है.

बजट में विनेवेश के मोर्चे पर सरकार ने बहुत उत्साह नहीं जगाया है. इसलिए भी निवेशक ने बाजार को सपोर्ट नहीं किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स हटा लेकिन अब निवेशक से ही वसूला जाएगा


बजट में डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स हटाने का ऐलान किया गया है. यह टैक्स डिविडेंड बांटने वाली कंपनियों पर लगता है. इससे सरकारी खजाने पर 25000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. लेकिन अब यह वसूली अब डिविडेंड हासिल करने से होगी. यानी निवेशक पर ही मार पड़ेगी. इसने भी निवेशकों को नाराज किया.

हालांकि,सरकार ने कुछ ऐसे ऐलान किया है, जिससे कुछ निवेशक जुट सकते हैं. जैसे चुनिंदा सरकारी सिक्योरिटीज को NRI के लिए खोलने का वादा किया गया है. नए डेट ETF का प्रस्ताव भी किया गया है. कॉरपोरेट बॉन्डस में विदेशी निवेश सीमा नौ से पंद्रह फीसदी हो जाएगी. NBFC के लिए पूंजी की जरूरतों कम किया है. लेकिन निवेशक के लिए ये बड़े कदम नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT