Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट का इकनॉमी से क्या लेना-देना,वोटर खुश है ना!

बजट का इकनॉमी से क्या लेना-देना,वोटर खुश है ना!

इकनॉमी को ठीक करने के लिए जो बड़े वास्तविक कदम उठाए जाने की उम्मीद थी वह पूरी नहीं हुई

संजय पुगलिया
आम बजट 2022
Updated:
संजय पुगलिया से समझिये बजट की बारीकियां 
i
संजय पुगलिया से समझिये बजट की बारीकियां 
( फोटो : क्विंट हिंदी) 

advertisement

वित्त मंत्री के 2020-21 के बजट से जो बड़ी उम्मीदें थीं, वो पूरी नहीं हुईं. 'बिग बैंग' बजट की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. जिस इनकम टैक्स राहत को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता थी, उसे भी उलझा दिया गया है.

इनकम टैक्स पर उलझा दिया

सरकार ने टैक्स राहत का ऐलान किया है लेकिन इनकम टैक्स के दो रिजीम बना दिए गए हैं. एक तो पुराना रिजीम है, जिसमें आप डिडक्शन और छूट ले सकते हैं. लेकिन अगर टैक्स देने की नई व्यवस्था में जाएंगे तो पुरानी व्यवस्था में मिल रही छूट को छोड़ना होगा. साफ है कि टैक्स के मामले को जटिल बना दिया गया है. सरकार ने दावा किया है कि वह टैक्स छूट देकर 40 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू छोड़ रही है. लेकिन यह सरकार की धारणा हो सकती है.

एलआईसी का आईपीओ एक बड़ा कदम

बजट का एक बड़ा ऐलान रहा एलआईसी के लिए आईपीओ. एलआईसी के आईपीओ से एक से दो लाख करोड़ रुपये सरकार के पास में आ सकते हैं. लेकिन सरकार के लिए विनिवेश का यह तरीका एक तरह शॉर्ट-कट है. विनिवेश के लिए सरकार ने जो व्यापक कदम उठाने चाहिए थे वे नहीं उठाए. चूंकि सरकार के पास पैसे की कमी है इसलिए एलआईसी के आईपीओ लाकर वह पैसा जुटा सकती है. हालांकि एक अच्छी बात यह है कि एलआईसी के पूंजी बाजार में आ जाने से इसके कामकाज में पारदर्शिता आ जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ग्रामीण और कृषि सेक्टर के लिए कई योजनाएं लाई गई हैं. किसानों की आय को 2022 तक किसानों की आय दोबारा करने का वादा एक बार फिर दोहराया गया है. इसके साथ ही सामाजिक योजनाओं में रकम बढ़ाई गई है. लेकिन ज्यादा नहीं.

शायद सरकार ने ईमानदार होकर यह माना है कि सामाजिक योजनाओं में जितना पैसा दिया जाता है, उतना खर्च नहीं होता. इसलिए बजट में इस मद में ज्यादा आवंटन नहीं किया गया है.

रियल एस्टेट सेक्टर इकनॉमी की बड़ी मुसीबत लेकिन कोई बड़ा ऐलान नहीं

सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है. दरअसल रियल एस्टेट इकनॉमी के गले में हड्डी बन गया है. बड़ी तादाद में मकान बने हुए हैं. बिक नहीं रहे हैं. बाजार को इससे काफी निराशा हुई और यह बुरी तरह गिर गई. सरकार को चाहिए था कि वह इस सेक्टर कोई 'बिग बैंग' कदम लेकर आती

बजट में बड़ी घोषणाएं की गई है. लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने का ऐलान हुआ है. लेकिन ये घोषणाएं हैं.इकोनॉमी को ठीक करने के लिए जो बड़े वास्तविक कदम उठाने की उम्मीद थी वो पूरी नहीं हुई. जबकि इस वक्त इकनॉमी को लेकर बड़े ग्लोबल चैलेंज भी हैं. यूएस-चीन ट्रेड वॉर से लेकर देश के अंदर सामाजिक तनाव जैसी ऐसी कई समस्याएं हैं, जो इकनॉमी की राह में खड़ी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2020,08:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT