Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इकनॉमी पर बेरोजगारी की मार,जानिए, बजट में क्या करेगी सरकार? 

इकनॉमी पर बेरोजगारी की मार,जानिए, बजट में क्या करेगी सरकार? 

नोटबंदी-जीएसटी से लाखों नौकरियां खत्म हो गईं. 2020 के बजट में रोजगार पैदा करने के बड़े कदम उठाने होंगे 

दीपक के मंडल
आम बजट 2022
Updated:
उच्च शिक्षित युवाओं के बीच बेरोजगारी दर 60 फीसदी तक पहुंच चुकी है
i
उच्च शिक्षित युवाओं के बीच बेरोजगारी दर 60 फीसदी तक पहुंच चुकी है
(फाइल फोटो : रॉयटर्स)

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर: विशाल कुमार

लोकसभा चुनाव की वजह से 2019 में दो बार बजट पेश किया गया. लेकिन दोनों बार के बजट में रोजगार बढ़ाने को लेकर जिन बड़े ऐलानों की उम्मीद थी वो नहीं दिखी. जो सरकार, हर साल दो करोड़ रोजगार पैदा करने का वादा करके सत्ता में आई थी, वह पकौड़ा तल कर रोजगार बढ़ाने के उपाय सुझाने से लेकर ईपीएफओ के आंकड़े दिखा कर अपना बचाव करती नजर आई. इस बीच, जीडीपी ग्रोथ के लगातार भरभरा कर गिरने की वजह से वह तमाम ताकत लगा कर भी इस मोर्चे पर अपना बचाव करने में नाकाम दिखी.

लिहाजा, सरकार के लिए 2020 के बजट में सबसे बड़ी चुनौती होगी रोजगार बढ़ाने के पुख्ता इंतजामों का ऐलान. लेकिन क्या सरकार के लिए यह इतना आसान होगा? इंडियन इकनॉमी जिस बुरे दौर से गुजर रही है, उसमें सरकार को रोजगार बढ़ाने के लिए ‘आग के दरिया’ से होकर गुजरना होगा.

ग्रोथ रसातल में,रोजगार के मोर्चे पर बढ़ी चुनौती

मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 5 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान है. यह 11 साल का सबसे कम ग्रोथ रेट है. मैन्यूफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की बुरी हालत की वजह से जीडीपी ग्रोथ को यह करारा झटका लगा है. जाहिर है इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है.

रोजगार न बढ़ने का असर मांग पर पड़ा है और इससे शहरी और ग्रामीण, दोनों इलाकों में कंज्यूमर डिमांड में कमी आई है. मांग न होने से उत्पादन और निवेश में गिरावट और इससे रोजगार में कमी. यानी, इकनॉमी के दुश्चक्र में फंसने का क्लासिक उदाहरण. भारतीय अर्थव्यवस्था इसी हालात से गुजर रही है. ऐसे में सरकार को उन सेक्टरों के लिए बड़े ऐलान करने होंगे, जो ज्यादा रोजगार पैदा करते हैं. छोटे और मझोले उद्योग, कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट और एग्रीकल्चर इस देश में रोजगार देने वाले सबसे बड़े सेक्टर हैं. लेकिन इन सेक्टरों की हालत खराब है.

आइए देखते हैं, देश में बेरोजगारी का क्या आलम है.

  1. CMIE की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर, 2019 में बेरोजगारी दर बढ़ कर 7.6 फीसदी पर पहुंच गई. जबकि नवंबर में यह दर 7.23 फीसदी थी.
  2. दिसंबर, 2019 में शहरी बेरोजगारी दर बढ़ कर 9.3 और ग्रामीण बेरोजगारी दर 6.93 पर पहुंच गई. नवंबर में शहरों में बेरोजगारी दर 8.8 फीसदी थी. ग्रामीण इलाकों में यह दर 6.45 फीसदी थी.
  3. 20 से 24 साल के युवाओं में बेरोजगारी की दर 37 फीसदी है जबकि ग्रेजुएट और उच्च शिक्षित युवाओं के बीच बेरोजगारी दर 60 फीसदी तक पहुंच चुकी है.
  4. 2019 में आई अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की 'स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया' रिपोर्ट में कहा गया था कि 2016 और 2018 के बीच 50 लाख लोगों की नौकरियां चली गईं.
  5. एसबीआई की Ecowrap रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 16 लाख सरकारी नौकरियों की कमी होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नोटबंदी और जीएसटी की दोहरी मार पर मरहम की जरूरत

ये भयावह आंकड़े हैं और इसके लिए मोदी सरकार के दो बड़े फैसलों नोटबंदी और जीएसटी काफी हद तक जिम्मेदार हैं. तमाम एक्सपर्ट्स का मानना है कि मोदी सरकार के इन दोनों कदमों से इकनॉमी को जो नुकसान हुआ है, उसका अभी ठीक-ठीक आकलन अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन इसने देश में बड़े पैमाने पर लोगों के रोजगार पर चोट पहुंचा. सबसे ज्यादा नुकसान छोटे और मझोले उद्योग यानी MSME सेक्टर पर पड़ा जो देश के सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले सेक्टरों में से एक है.

MSME सेक्टर देश के सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले सेक्टरों में से एक है.फाइल फोटो : रॉयटर्स 

साफ है कि सरकार को इस बजट में रोजगार बढ़ाने के बड़े कदमों का ऐलान करना होगा. इसके लिए सरकार को एमएसएमई सेक्टर को बूस्टर डोज देना होगा, फिस्कल डेफिसिट बढ़ने की चिंता किए गए बगैर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाना होगा ताकि कंस्ट्रक्शन और निर्माण कार्य को बढ़ावा मिले.इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कंस्ट्रक्शन के काम में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार देने की क्षमता होती है. इसलिए सरकार को इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए फंड जुटा कर इसमें बड़े पैमाने पर गतिविधियां बढ़ानी होगी.

देश के मैन्यूफैक्चरिंग आउटपुट में एमएसएमई सेक्टर की हिस्सेदारी 45 फीसदी है. निर्यात में 40 फीसदी हिस्सेदारी इस सेक्टर की है. देश की जीडीपी में यह 28 फीसदी का योगदान करता है. और लगभग 11 करोड़ लोग लघु, सूक्ष्म और मझोले उद्योग में काम करते हैं. इसलिए इस सेक्टर को तवज्जो देना बेहद जरूरी है.

रोजगार बढ़ाने के लिए छोटे-मझोले उद्योग को कितना पैसा चाहिए?

हाल ही में सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा की अगुआई वाली आरबीआई कमेटी ने एमएसएमई के लिए 5000 करोड़ रुपये का Stressed asset fund बनाया जाना चाहिए ताकि इस सेक्टर को नोटबंदी और जीएसटी से जो नुकसान पहुंचा है, उससे राहत मिल सके. यह फंड इस सेक्टर की पूंजी की कमी को काफी हद तक पूरा कर सकता है.

एमएसएमई मंत्री नीतिन गडकरी ने इस बार इस सेक्टर के लिए 12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करने की मांग की है जो पिछले वित्त वर्ष ( 2019-20) के लिए 71 फीसदी ज्यादा है. देखना होगा, सरकार बजट में इस मांग को किस हद तक पूरा करती है.

रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार को रूरल सेक्टर में कृषि और गैर कृषि उद्योगों में पैसा झोंकना होगा. इससे रूरल सेक्टर में डिमांड और कंजप्शन बढ़ाएगा. जाहिर है इससे ग्रामीण सेक्टर में बिजनेस गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार भी.

ब्रोकरेज फर्म मोतीवाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारत को बढ़ती बेरोजगारी की समस्या से निपटना है तो 2030 तक उसे हर साल एक करोड़ रोजगार पैदा करने होंगे. ILO की रिपोर्ट के मुताबिक 2015 से 2020 तक हर साल देश की लेबर फोर्स में 88 लाख लोग जुड़ते जाएंगे. इतनी बड़ी वर्क फोर्स के लिए रोजगार पैदा करना एक भारी चुनौती है. उम्मीद है सरकार 2020 के बजट में इसकी बुनियाद रखने की कोशिश करती दिखेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jan 2020,03:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT