Home Budget बजट 2020: 1 रुपये से समझिए सरकार की कमाई और खर्च का पूरा ब्योरा
बजट 2020: 1 रुपये से समझिए सरकार की कमाई और खर्च का पूरा ब्योरा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया बजट 2020
क्विंट हिंदी
आम बजट 2022
Updated:
i
बजट 2020: 1 रुपये से समझिए सरकार की कमाई और खर्च का पूरा ब्योरा
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में आगामी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ''इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है- उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज.''
इस बजट के हिसाब से सरकार ने कमाई और खर्च की योजना किस तरह बनाई है, आइए एक रुपये के उदाहरण से इसे समझते हैं कि अगर पूरा बजट एक रुपया है तो वो एक रुपया सरकार के पास आएगा कहां से और जाएगा कहां?