Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'ये स्कीम तेरे लिए नहीं है' - बजट 2022 पर मिडिल क्लास का छलका दर्द

'ये स्कीम तेरे लिए नहीं है' - बजट 2022 पर मिडिल क्लास का छलका दर्द

वित्त मंत्री के बजट को लेकर ट्विटर पर खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
आम बजट 2022
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बजट 2022-23 संसद में पेश</p></div>
i

बजट 2022-23 संसद में पेश

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट 2022 (Union Budget 2022) पेश किया. इस बजट से मध्यम वर्ग और वेतन वर्ग को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें ज्यादा कोई राहत नहीं मिली. वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किया है.

वित्त मंत्री के बजट को लेकर ट्विटर पर खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.

मिडिल क्लास के लिए फिर कुछ नहीं?

मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्रिप्टो इंवेस्टर्स का छलका दर्द

वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा कि है कि क्रिप्टो करंसी से कमाई पर 30% का टैक्स लगेगा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर क्रिप्टो इंवेस्टर्स का दर्द देखने को मिला.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाने की घोषणा की. वहीं, हाईवे विस्तार पर 20 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. अगले तीन साल में 400 नयी वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.

युवाओं की बात करें तो आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. महिलाओं के लिए सरकार ने 'मिशन शक्ति', 'मिशन वात्सल्य' और 'पोषण 2.0' लॉन्च किया है.

बजट में टैक्स स्लैब को लेकर सभी को इंतजार था, लेकिन आम आदमी को निराशा हाथ लगी. टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2022,02:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT