Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट 2022: कृषि स्टार्टअप को NABARD से फंड,बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी- बड़े ऐलान

बजट 2022: कृषि स्टार्टअप को NABARD से फंड,बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी- बड़े ऐलान

2022-23 में 80 लाख घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे- वित्त मंत्री

क्विंट हिंदी
आम बजट 2022
Published:
<div class="paragraphs"><p>बजट 2022: कृषि स्टार्टअप को NABARD से फंड,बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी- बड़े ऐलान</p></div>
i

बजट 2022: कृषि स्टार्टअप को NABARD से फंड,बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी- बड़े ऐलान

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट (budget 2022) भाषण की शुरुआत ये कहते हुए की, कि ये बजट अमृत काल के 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण के शुरुआत में किसानों के लिए ऐलान के साथ MSME पर जोर दिया. बजट में अब तक जो बड़े ऐलान किये गये हैं वो इस प्रकार हैं.

बजट में अब तक के बड़े ऐलान

  • आत्मनिर्भर भारत के तहत डिफेंस उत्पादन को बढ़ावा

  • डिफेंस उपकरणों को मान्यता के लिए एक शीर्ष संस्था बनएंगे

  • डिफेंस पर रिसर्च को निजी क्षेत्र और शिक्षण संस्थानों के लिए खोला जाएगा

  • 5G रोलआउट के लिए जरूरी स्पेक्ट्रम नीलामी की जाएगी

  • सभी गांवों में शहरों जैसी टेलीकॉम सर्विस और इंटरनेट सेवा पहुंचाने का लक्ष्य

  • IBC में जरूरी बदलाव किए जाएंगे

  • IRDAI के जरिए स्योरिटी बॉन्ड जारी होंगे

  • शहरों में परिवहन के तरीके को बदलेंगे

  • ई-वाहनों के लिए बैटरी बदलने की स्कीम लाएंगे

  • निजी क्षेत्र को बैटरी उद्योग में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे

  • 1.5 लाख डाकघरों को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ेंगे

  • सिंगल विंडो ग्रीन क्लीयरेंस को विस्तार देंगे

  • पीएम ई विद्या प्रोग्राम का दायरा 200 चैनलों तक करेंगे

  • हेल्थ इकोसिस्टम के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाएंग

  • पीएम आवास योजना के तहत 48000 करोड़ में 80 लाख घर बनेंगे

  • दो लाख आंगनबाड़ियों को अपग्रेड करेंगे

  • गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा.

  • MSMEs को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी.

  • 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेन चलाएंगे

  • MSME के लिए ECGS स्कीम बढ़ी

  • MSME ग्रोथ के लिए पांच साल की योजना बनाएंगे

  • किसानों से जुड़े कोर्स सिलेबस में जुड़ेंगे

  • किसानों को MSP के तहत 2.7 लाख करोड़ दिया

  • कृषि स्टार्टअप को NABARD से फंड देंगे

  • FY23 में 8 नए रोप वे शुरू करेंगे

  • आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को रोजगार देंगे

  • हाइवे विस्तार पर 20, 000 करोड़ खर्च करेंगे

  • 4 मल्टीमॉडल लॉजिटिक्स पार्क बनाएंगे

  • छोटे किसानों के लिए रेल इंफ्रा

  • 100 गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल बनाएंगे

  • पर्वतमाला रोप वे चलाएंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT