Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट की ABCD: क्या होता है बैंक रिकैपिटलाइजेशन और इसकी प्रक्रिया?

बजट की ABCD: क्या होता है बैंक रिकैपिटलाइजेशन और इसकी प्रक्रिया?

बैंकों के पूंजी भंडार को बढ़ाने की जिम्मेदारी सरकार के पास है

क्विंट हिंदी
आम बजट 2022
Published:
क्विंट हिंदी आपके लिए लाया है स्पेशल सीरीज बजट की ABCD
i
क्विंट हिंदी आपके लिए लाया है स्पेशल सीरीज बजट की ABCD
(ग्राफिक्स: द क्विंट)

advertisement

क्विंट हिंदी आपके लिए लाया है स्पेशल सीरीज बजट की ABCD, जिसमें हम आपको बजट से जुड़े कठिन शब्दों को आसान भाषा में समझा रहे हैं. इस सीरीज में आज हम आपको बैंक रिकैपिटलाइजेशन के बारे में बताते हैं.

बैंक रिकैपिटलाइजेशन यानी आसान शब्दों में बैंकों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद. ये आर्थिक मदद इसलिए दी जा रही है ताकि खस्ताहाल सरकारी बैंकों को डूबने से बचाया जा सके.

बैंक रिकैपिटलाइजेशन प्रक्रिया

आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुपालन के साथ सरकार, जो कि इसकी सबसे बड़ी शेयरधारक भी होती है, नए शेयर खरीदकर या बांड जारी करके बैंकों में पूंजी का संचार करती है. आरबीआई के दिशानिर्देश बेसल मानदंडों पर आधारित हैं. इसमें बैंकों को निश्चित मात्रा में पूंजी भंडार बनाए रखने की आवश्यकता होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिकैपिटलाइजेशन से क्या फायदा?

सबसे बड़ा फायदा यही है कि बैंकों के पास कर्ज बांटने के लिए ज्यादा पैसे उपलब्ध होंगे और फिर वो धीरे-धीरे बेहतर आर्थिक हालत में आ सकेंगे. बैंक कंगाल नहीं रहेंगे तो नया कारोबार शुरू करने या कारोबार बढ़ाने के लिए लोगों और कंपनियों को लोन मिल पाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT