advertisement
संसद के बजट सत्र (Budget 2022) की शुरुआत हो चुकी है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022 (Economic Survey 2022) देश के सामने रखा. इस आर्थिक सर्वेक्षण के जरिए वित्त मंत्री ने पिछले एक साल के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था ने कैसे प्रगति की है इसका लेखा जोखा पेश किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि यदि आवश्यक हो तो सरकार के पास अतिरिक्त सहायता के लिए स्थान है. इसके अलावा अगले वित्त वर्ष में विकास के मुख्य बिंदुओं के रूप में वैक्सीन कवरेज, कैपेक्स और निर्यात पर ध्यान दिया गया है.
2022-23 में चुनौतियों का सामना करने के लिए अर्थव्यवस्था अच्छी तरह से तैयार है
महामारी के कारण हुई तबाही के लिए भारत की आर्थिक प्रतिक्रिया रही है- डिमांड मैनेजमेंट के बजाय आपूर्ति पक्ष में सुधार
वित्त वर्ष 2013 में विकास को व्यापक वैक्सीन कवरेज, आपूर्ति-पक्ष सुधारों से लाभ और नियमों में ढील द्वारा समर्थित किया जाएगा
अगले वित्त वर्ष में विकास को समर्थन देने के लिए पूंजीगत खर्च में तेजी लाने के लिए मजबूत एक्सपोर्ट ग्रोथ और राजकोषीय स्थान की उपलब्धता
अर्थव्यवस्था की रिकवरी में मदद के लिए निजी क्षेत्र का निवेश वित्तीय प्रणाली के साथ अच्छी स्थिति में होगा
भारत 'फ्रैजाइल फाइव' देशों में से चौथे सबसे बड़े विदेशी मुद्रा भंडार में तब्दील
GDP को लेकर अन्य कुछ अनुमान
आईएमएफ ने वित्त वर्ष 22 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान को घटाकर 9% कर दिया
विश्व बैंक ने 2021-22 के लिए भारत की विकास दर 8.3% पर बरकरार रखी है
भारतीय रिजर्व बैंक 9.5 प्रतिशत की थोड़ी कम दर पर विकास का अनुमान लगाता है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)