advertisement
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget 2022) पेश किया. बजट में रेलवे के लिए खास ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अगले 3 सालों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी. अगले 3 सालों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे. साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा.
पिछले साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घोषणा की थी कि आजादी का अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह के दौरान 75 नई सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी जिसके माध्यम से देश के हर कोने को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जायेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)