advertisement
कमाई करने का सबसे बड़ा फॉर्मूला कान खोलकर सुन लीजिए. शेयर बाजार की गिरावट में म्युचुअल फंड की SIP से निकलने की भूल मत करिएगा. गिरते बाजार में एसआईपी आपको लंबी अवधि में मोटी कमाई कराएगी.
छोटे निवेशकों में हड़कंप है. देश और विदेश कहीं से अच्छी खबरें नहीं है लेकिन बड़े लोग चाहे जो करें एसआईपी जमकर पकड़े रखिएगा सबसे बड़ा ज्ञान यही है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले आम निवेशकों को इस गिरावट से बैचेने होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि ऐसा देखा गया है कि गिरावट से घबराकर लोग म्यूचुअल फंड की SIP बंद कर रहे हैं. ये नहीं करना है.
हर बार जब बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की जाती है कि नए निवेशक घबरा जाते हैं. घबराहट से ज्यादा उनमें यह दुविधा होती है कि अपने सिप को बंद कर दिया जाए या बाजार में सीधे निवेश को वापस ले लिया जाए ताकि उनका पोर्टफोलियो और न गिरे. लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि सिप बंद करने का फौरी फैसला आगे चल कर बड़ा और पर्मानेंट घाटा साबित हो सकता है.
निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि उतार-चढ़ाव शेयर बाजार की फितरत है. दरअसल शेयर ही लंबे समय में सिप रिटर्न को आकर्षक बनाते हैं. अगर आप सिप में निवेश करते हैं तो इस वक्त इसे बंद न करें. क्योंकि
सिप म्यूचुअल फंड में निवेश का आसान माध्यम है. इससे निवेशकों को लंबी अवधि के रिटर्न में बाजार का लाभ मिलता है. लंबे वक्त तक निवेश बेहतर रिटर्न देता है. इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें : म्यूचुअल फंड स्कीम चुनने के पहले क्या देखें?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)