Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडिगो पेंट्स IPO: क्या 1170 करोड़ का IPO फायदे का सौदा? हर अहम बात

इंडिगो पेंट्स IPO: क्या 1170 करोड़ का IPO फायदे का सौदा? हर अहम बात

एंकर निवेशकों के लिए यह इशू एक दिन पहले 19 जनवरी को खुलेगा.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
Indigo paints IPO to open on 20 January
i
Indigo paints IPO to open on 20 January
( फोटो : रॉयटर्स)

advertisement

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के बाद 2021 का दूसरा IPO इंडिगो पेंट्स का होगा. विभिन्न तरह के डेकोरेटिव पेंट्स बनाने वाली इस कंपनी का पब्लिक ऑफर बुधवार 20 जनवरी को खुलकर 22 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा. इस IPO का कुल इशू साइज अपर बैंड के आधार पर करीब 1170 करोड़ का है. आइए जानते है इंडिगो पेंट्स और इस IPO के बारे में अहम बातें-

क्या करती है कंपनी?

इंडिगो पेंट्स डेकोरेटिव पेंट्स बनाने वाली रेवेन्यू के नजरिये से भारत की पांचवीं. सबसे बड़ी कंपनी है. F&S रिपोर्ट के मुताबिक यह इस बिजनेस की टॉप 5 कंपनियों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी भी है. कंपनी के वर्तमान में पुदुक्कोत्तई (तमिलनाडु), जोधपुर (राजस्थान) और कोची (केरल) में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. सितंबर 2020 तक कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 27 राज्यों और 7 केंद्र शाषित प्रदेशों में फैला हुआ था. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कंपनी के ब्रांड एंबैसेडर है.

फ्रेश इशू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी तमिलनाडु प्लांट के विस्तार, मशीनों की खरीद, डेब्ट पेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी.

कितने शेयर बाजार में?

इंडिगो पेंट्स IPO में 300 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे, जबकि बाकी 58.40 लाख शेयर वर्तमान निवेशकों और प्रमोटर के ऑफर फॉर सेल (OFS) के होंगे. OFS के माध्यम से सेकुया कैपिटल इन्वेस्टमेंट (IV और V) और हेमंत जलान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे है. कंपनी द्वारा बताया गया कि कुल इशू में 70 हजार शेयर योग्य कर्मचारियों के लिए आरक्षित है और उन्हें 148 रूपये प्रति शेयर की छूट भी मिलेगी.

इंडिगो पेंट्स के इशू में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों, 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित होगा जबकि बचे 15% शेयर नॉन इंस्टीट्यूशनल खरीदारों के लिए होंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्राइस बैंड और लॉट-

इस IPO में शेयरों की बिक्री के लिए ₹1488-₹1490 रूपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. रिटेल निवेशक कम से 10 या उसके मल्टीपल में शेयरों के लिए अपनी रूचि दिखा सकते है. अपर प्राइस बैंड पर इस तरह एक लॉट के लिए इन्वेस्टर को ₹14,900 खर्च करने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है.

क्या हैं उम्मीदें?

शेयर बाजार में बड़ी तेजी के बीच आ रहे लगभग सारे IPO को प्रीमियम पर लिस्टिंग मिली है. ऐसे में इंडिगो पेंट्स के अच्छे रिकॉर्ड और फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को देखकर यह काफी संभावित लगता है.

इंडिगो पेंट्स ने अपने प्रॉफिट मार्जिन को वित्तीय वर्ष (FY) 2018 से FY20 में 3.2% से 7.7% तक दोगुना कर लिया है जबकि बर्जर पेंट्स और एशियन पेंट्स अपना मार्जिन केवल 3.4% और 2.5% से ही बढ़ा पाई. इंडिगो पेंट्स के भविष्य में इंडस्ट्री को आउटपरफॉर्म करने की पूरी संभावना है, हमारा आउटलुक IPO के लिए पॉजिटिव है.
लाइवमिंट से यश गुप्ता, एनालिस्ट, एंजेल ब्रोकिंग

फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 30 सितम्बर 2020 के अनुसार, इंडिगो पेंट्स का रेवेन्यू करीब 260 करोड़ जबकि टैक्स के बाद प्रॉफिट 27.2 करोड़ था. इसकी तुलना में वित्तीय वर्ष 2019-20 में रेवेन्यू 626 करोड़ और टैक्स के बाद प्रॉफिट करीब 48 करोड़ रहा था.
अर्थव्यवस्था में रिकवरी का भी कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है.

कम इंटरेस्ट रेट और हाउसिंग क्षेत्र के लिए बड़ी मांग पेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा फायदा है.
इकोनॉमिक टाइम्स से नैरोत्तम धारावत, धारावत सिक्योरिटीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक IPO से पहले ग्रे (grey) मार्केट में कंपनी का शेयर 55%-60% यानी 830-850 रूपये के प्रीमियम पर व्यापार कर रहा है.

बुक मैनेजर-

इस पब्लिक इशू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज ICICI सिक्योरिटीज लीड मैनेजर की भूमिका में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT