Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIC IPO:4 मई को खुलेगा LIC का आईपीओ, निवेश करने से पहले जान लीजिए काम की 6 बातें

LIC IPO:4 मई को खुलेगा LIC का आईपीओ, निवेश करने से पहले जान लीजिए काम की 6 बातें

LIC IPO: एलआईसी के पॉलिसीधारकों को हर इक्विटी शेयर पर ₹60 का डिस्काउंट मिलेगा.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
<div class="paragraphs"><p>4 मई को खुलेगा LIC का आईपीओ, निवेश करने से पहले जान लीजिए काम की 6 बातें</p></div>
i

4 मई को खुलेगा LIC का आईपीओ, निवेश करने से पहले जान लीजिए काम की 6 बातें

null

advertisement

LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ के लिए निवेशकों का काफी लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. बीएसई के वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार एलआईसी का आईपीओ अगले महीने 4 मई को खुलेगा. आईपीओ को निवेशक 9 मई तक सब्सक्राइब कर सकेंगे. ये भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. अगर आप LIC के आईपीओ में निवेश की सोच रहे हैं तो पहले काम की 6 बातें जान ले-

LIC IPO की क्या होगी कीमत?

एलआईसी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹902-949 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 15 इक्विटी शेयर होंगे. निवेशक कम से कम 15 इक्विटी शेयर या 1 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे.

किसको कितना मिलेगा डिस्काउंट?

एलआईसी के पॉलिसीधारकों को हर इक्विटी शेयर पर ₹60 का डिस्काउंट मिलेगा. हालांकि, केवल वहीं पॉलिसीहोल्डर इस छूट के पात्र होंगे जिन्होंने 13 अप्रैल 2022 को या उससे पहले अपनी पॉलिसी खरीदी हुई थी. वहीं, रिटेल निवेशकों और एलआईसी कर्मचारी को ₹45 का डिस्काउंट दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसके लिए कितना कोटा रिजर्व-

कंपनी ने कुल इश्यू का 10% हिस्सा अपने पॉलिसीहोल्डर्स और 5% अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व किया है. आईपीएल में 35% हिस्सा रिटेल निवेशक के लिए, 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स के लिए और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए रखा गया है.

ग्रे मार्केट भाव-

LIC के शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड होने शुरू हो चुके है. ग्रे मार्केट में शेयर की अच्छी मांग है. मार्केट पर नजर रखने वाले के अनुसार बुधवार 27 अप्रैल को एलआईसी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹48 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

कब खुलेगा LIC का आईपीओ?

LIC का आईपीओ 4 मई को मार्केट में लॉन्च होगा. निवेशक 9 मई तक एलआईसी के आईपीओ में पैसा लगा सकेंगे. वहीं, एंकर इन्वेस्टर्स के लिए आईपीओ 2 मई को खुलेगा.

शेयर का अलॉटमेंट 12 मई तक किया जाएगा. एलआईसी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 17 मई को लिस्ट होंगे.

कितना बड़ा होगा LIC का आईपीओ?

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी की एलआईसी पूरी तरीके से भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है. भारत सरकार आईपीओ में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर करीब ₹20,500 करोड़ जुटाने को देख रही है. सरकार इसके लिए करीब 22 करोड़ इक्विटी शेयर्स की बिक्री करेगी. हालांकि पहले सरकार की योजना 5% हिस्सेदारी बेचकर 60,000 करोड़ रूपये जुटाने की थी. लेकिन मार्केट की प्रतिकूल परिस्थिति के कारण सरकार अब पब्लिक इश्यू में 5 फीसदी की बजाय केवल 3.5% बेचेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT