टैक्स टेरर से राहत देने की कोशिश, सेंट्रल सिस्टम से मिलेंगे नोटिस
कारोबारियों के लिए वित्त मंत्री के ऐलान
क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Updated:
i
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(फोटोः IANS)
✕
advertisement
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
सरकार ने छोटे और मझोले कारोबारियों (एमएसएमई) को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई के अब तक के सभी लंबित जीएसटी रिफंड का भुगतान 30 दिन के भीतर कर दिया जाएगा.
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में रिफंड मामलों को 60 दिन के भीतर निपटा दिया जाएगा. एमएसएमई के रिफंड आवेदन करने के 60 दिन के भीतर उनको भुगतान किया जाएगा. उन्होंने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई उदम उठाने की भी घोषणा की.
सीतारमण ने कहा कि यूके सिन्हा समिति की सिफारिशों पर 30 दिन के भीतर फैसला लिया जाएगा. ये सिफारिशें एमएसएमई के लंबित पड़े भुगतानों, टक्नोलॉजी, मार्केटिंग, कर्ज की आसान उपलब्धता से जुड़ी हैं.
सरकार एकल परिभाषा की ओर बढ़ने के लिए एमएसएमई एक्ट में संशोधन पर भी विचार करेगी.
बता दें, जीडीपी में एमएसएमई क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब 29 प्रतिशत है. यह सेक्टर रोजगार के अवसर पैदा करने वाले सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक है.