advertisement
Multibagger Stock: बीते साल शुरू हुई मार्केट (Stock Market) की रैली में कई शेयर मल्टीबैगर स्टॉक्स के रूप में उभरे हैं. फार्मा कंपनी क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स (Kwality Pharmaceuticals) भी ऐसे ही शेयरों में से एक है. रिटर्न देने के मामले में कंपनी ने बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स को काफी बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. अगर हम केवल पिछले 6 महीने की बात करे तो क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स का शेयर 1,033 फीसद चढ़ा है. आइए जानते हैं इस कंपनी के बारे में और कैसे इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया-
क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड एक दवा कंपनी है. कंपनी खुराक के रूप में तैयार फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन की एक बड़ी श्रृंखला का निर्माण करती है और मुख्यतः एशिया और अफ्रीका के देशों में अपने प्रोडक्ट बेचती है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 612.77 करोड़ रुपयों का है.
क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड पहली बार 22 जुलाई 2016 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था. उस समय इसके शेयर का दाम केवल ₹22.5 था.
अगर हम बीते एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयर का प्राइस ₹56 से 954% बढ़ते हुए ₹590.55 पर पहुंच गया.
इसी तरह पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1,033.49% का मुनाफा बना करके दिया है. 19 मार्च को यह शेयर ₹52.1 के दाम पर बंद हुआ था. जबकि आज इसी शेयर का प्राइस ₹590.55 है.
वहीं हम अगर केवल 2021 की बात करें तो इस साल इस मल्टीबैगर स्टॉक का प्राइस 10 गुना हो चुका है. 5 जनवरी 2021 को इस स्टॉक का दाम केवल ₹59 था और अभी इस शेयर का दाम ₹590.55 है.
शॉर्ट टर्म की बात करें तो बीते 1 महीने में ही कंपनी के शेयर में करीब 50% की उछाल दर्ज की गई है.
पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स के शेयर ने चार दिन अपर सर्किट लगाया है. केवल 5 दिन में इस शेयर में 21.5% की तेजी रही है.
कंपनी के शेयर प्राइस देखने पर पता चलता है अगर आपने एक महीना पहले इस कंपनी के शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज आपका 1 लाख करीब 1.5 गुणा बढ़ते हुए 1 लाख 50 हजार बन जाता.
अगर किसी ने 31 दिसंबर 2020 को इस स्टॉक में 1 लाख का इन्वेस्टमेंट किया होता तो उसका 1 लाख आज करीब 10 लाख हो जाता.
इसी तरह अगर आपने 6 महीना पहले क्वालिटी फार्मास्यूटिकल्स के स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज आप ₹11.33 लाख के मालिक होते.
(डिस्क्लेमर: इस खबर के माध्यम से क्विंट हिंदी का मकसद आपको किसी भी तरीके से स्टॉक में निवेश करने के लिये उकसाना नहीं है. आपको बता दें शेयरों में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)