पर्सनल फाइनेंस पर कई बेस्टसेलिंग किताबें लिख चुके रॉबर्ट जी एलन ने कहा था कि "आप कितने करोड़पति को जानते हैं जो सेविंग अकाउंट में निवेश करके अमीर बन गए हैं?" इस सवाल का उत्तर आपको भी पता है. लेकिन शेयर बाजार में ये संभव है. स्टॉक मार्केट (Stock Market) के कई स्टॉक्स ने यह कमाल कई बार करके दिखाया है. चलिए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ करोड़पति बनाने वाले शेयर पर, जिन्हें मल्टीबैगर स्टॉक्स कहते हैं-
क्या होते हैं मल्टीबैगर स्टॉक्स?
मल्टीबैगर स्टॉक्स किसी भी कंपनी के इक्विटी शेयर होते हैं जो खरीदे गये लागत की तुलना में अपने निवेशकों को कई गुना अधिक रिटर्न देते हैं. बोलचाल की भाषा में मल्टीबैगर स्टॉक ऐसे शेयर होते है जो इन्वेस्टर को 100% से ज्यादा का रिटर्न प्रदान करते हैं. इस शब्द का पहली बार इस्तेमाल पीटर लिंच ने अपनी बुक 'वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट' में किया था.
किस स्टॉक की बात कर रहे हैं हम?
केमिकल इंडस्ट्री की कंपनी दीपक नाइट्रेट (Deepak Nitrite) ने अपने निवेशकों को मालामाल करने का कारनामा किया है. कंपनी ने केवल 10 साल में अपने निवेशकों का पैसा करीब 113 गुना करते हुए उन्हें करोड़पति बना दिया है.
NSE पर 26 अगस्त 2011 को दीपक नाइट्रेट के शेयर का प्राइस ₹18.5 था. 25 अगस्त 2021 को इसी शेयर का कीमत करीब ₹2096 है. मतलब इन दस सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को 11000% से भी ज्यादा का मुनाफा दिया है.
कंपनी के शेयर प्राइस के इतिहास पर नजर डालें
दीपक नाइट्रेट साल 2021 के कई मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक है जिसने 1 साल में अपने निवेशकों को 177% का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
हाल की बात करें तो कंपनी ने पिछले एक महीने में 8.22% का रिटर्न दिया है.
दीपक नाइट्रेट के शेयर ने तीन महीने में करीब 17% की उछाल देखी है.
बीते 6 महीने में कंपनी के स्टॉक में 58.67% की मजबूती देखी गयी है.
कंपनी के शेयर में पिछले 3 सालों में लगभग 686% की तेजी रही है.
आपके 1 लाख रुपये बन सकते थे 1 करोड़:
कंपनी के शेयर प्राइस पर नजर डालने से पता चलता है कि अगर आपने एक महीने पहले दीपक नाइट्रेट में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज आपका पैसा करीब 1 लाख 8 हजार हो जाता.
इसी तरह अगर आपने 6 महीने पहले कंपनी के शेयर में 1 लाख इन्वेस्ट किया होता तो आपका निवेश 1 लाख 58 हजार हो जाता.
अगर आप एक साल पहले दीपक नाइट्रेट के शेयर में 1 लाख रुपया निवेश करते तो आपके लाख रूपये आज 2 लाख 77 हजार बन जाते.
इसी तरह अगर 10 साल पहले आपने दीपक नाइट्रेट के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज आप लगभग 1 करोड़ 11 लाख के मालिक होते.
क्या करती है कंपनी?
दीपक नाइट्राइट केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में स्थित हैं. कंपनी का मार्केट कैप 25,581 करोड़ रुपये का है.
मार्च-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹302 करोड़ रहा. जो कि पिछले वर्ष 2020 के इसी तिमाही के तुलना में करीब 205% ज्यादा था. कंपनी के सेल्स में भी YoY (ईयर ऑन ईयर बेसिस) पर 126.8% की उछाल रही.
क्या अभी भी खरीदा जा सकता है इस स्टॉक को?
टेक्निकल चार्ट पैटर्न पर दीपक नाइट्राइट अभी भी सकारात्मक दिखता है और यह अगले 2 महीनों में ₹2,400 के लेवल तक जा सकता है. हालांकि, अभी पोजीशन लेते समय ₹1960 पर सख्त स्टॉप लॉस बनाए रखना चाहिए.मुदित गोयल, सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज, mint से
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने दीपक नाइट्राइट के लिये ₹2350 का टारगेट रखा है.
बजाज फाइनेंस ने भी अपने निवेशकों को बनाया करोड़पति
बजाज फिनसर्व की सब्सिडियरी कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) एक प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है.
कंपनी के प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालने से पता चलता है 26 अगस्त 2011 को बजाज फाइनेंस के शेयर का दम केवल ₹62.22 था. आज 25 अगस्त, 2021 को बजाज फाइनेंस का शेयर ₹6,944.95 पर बंद हुआ. जोकि 10 साल पहले के प्राइस से 110 गुणा से भी ज्यादा है. इस दस सालों में कंपनी ने 11,158% का रिटर्न दिया है.
अगर आपने 10 साल पहले बजाज फाइनेंस के शेयर में 1 लाख का इन्वेस्टमेंट किया होता तो आपका लाख रुपया आज 1 करोड़ 12 लाख हो जाता.
वैभव ग्लोबल ने भी एक साल में डबल कर दिया पैसा
वैभव ग्लोबल लिमिटेड बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कि इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर,फैशन ज्वेलरी और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज जैसी चीजो में डील करती है.
कंपनी के पिछले एक साल के शेयर प्राइस को देखने से पता चलता है वैभव ग्लोबल के स्टॉक का प्राइस ₹359.88 से बढ़ते हुए ₹701 रुपया हो गया. कंपनी ने एक वर्ष में अपने शेयरहोल्डरस को करीब 100% का बम्पर रिटर्न दिया है.
आप क्विंट हिंदी से जुड़े रहे! हम आपके लिए मल्टीबैगर स्टॉक्स के ऊपर कई स्टोरी लाते रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)