advertisement
टैक्सपेयर के लिए टैक्स फाइलिंग की प्रक्रिया और आसान बनाने के उद्देश्य से तैयार किए गए ई-फाइलिंग पोर्टल को टैक्स विभाग 7 जून को लॉन्च करने वाला है. इस नई वेबसाइट में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया में कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं.
7 जून से नई ई-फाइलिंग लिंक- www.incometax.gov.in - मौजूदा हाइपरलिंक "http://existing www.incometaxindiaefiling.gov.in" की जगह ले लेगी.
नया इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल इनकम टैक्स रिटर्न के तत्काल प्रोसेसिंग पर काम करता है ताकि टैक्सपेयर्स का तेजी से रिफंड जनरेट हो.
टैक्सपेयर के फॉलोअप एक्शन, सभी इंटरेक्शन और अपलोड के सभी एक्शन एक ही डेशबोर्ड पर दिखेंगे.
ITR प्रिपरेशन सॉफ्टवेयर पूरी तरह से मुफ्त रहेगा, इसके साथ इंटरेक्टिव सवाल भी रहेंगे.
टैक्सपेयर्स के लिए ITRs 1, 4 (ऑनलाइन, ऑफलाइन) और ITR 2 (ऑफलाइन) के लिए मुफ्त में ITR प्रिपरेशन सॉफ्टवेयर मिलेगा.
ITRs 3, 5, 6, 7 की तैयारी के लिए सॉफ्टवेयर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.
टैक्सपेयर्स प्रोएक्टिव तरीके से अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपनी सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी, बिजनेस या व्यवसाय बताना होगा जिसका इस्तेमाल ITR की प्रीफाइलिंग में हो सकेगा.
नए पोर्टल के साथ टैक्सपेयर्स को एक खास सुविधा मिलेगी जो उनके अनुभव को खास बनाएगी. इनकम टैक्स विभाग ने नए पोर्टल के साथ कॉल सेंटर सुविधा शुरू की है, ताकि टैक्सपेयर्स के सवालों का जवाब दिया जा सके.
ई-फाइलिंग से जुड़ा मोबाइल एप 18 जून को शुरू किया जाएगा.
TDS और SFT स्टेटमेंट, सैलरी इनकम, ब्याज, डिविडेंड और कैपिटल गेन्स के साथ प्री-फाइलिंग 30 जून 2021 तक उपलब्ध होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)