advertisement
पीएफ में योगदान करने वाले कर्मचारी अब ऑनलाइन यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN जेनरेट कर सकेंगे. ईपीएफओ ने ऐसी फैसिलिटी शुरू की है, जिससे कर्मचारियों को UAN के लिए अपने एंप्लॉयर पर निर्भर नहीं रहना होगा.
ईपीएफओ ने 65 लाख पेंशनर्स को उनके पेंशन से जुड़े डॉक्यूमेंट ऑनलाइन ही डाउनलोड करने की सुविधा मुहैया करा दी है. अब ये पेंशनर्स डिजिलॉकर पर पेंशन पेमेंट ऑर्डर यानी PPO डाउनलोड कर सकेंगे. दरअसल अब ईपीएफओ ने डिजिलॉकर के साथ इंटिग्रेट कर लिया है ताकि इलेक्ट्रॉनिक पीपीओ का डिपोजिटरी क्रिएट हो सके. इसे कर्मचारी एक्सेस कर सकते हैं.
EPFO की इस पहल का फायदा यह भी है कि अब कर्मचारी या संगठन अपने कर्मचारियों की असल संख्या नहीं छिपा सकेंगे. EPFO के नियमों के मुताबिक कोई भी औपचारिक कंपनी, जिसमें 20 से ज्यादा लोग काम करते हैं उन्हें ईपीएफओ के जरिये सोशल सिक्योरिटी देनी होगी. पीएफ खाते में कर्मचारी और एंप्लॉयर दोनों 12-12 फीसदी का योगदान करते हैं
अब ऑनलाइन पीएफ निकालने की सुविधा भी बहाल हो गई है. ईपीएफओ ईपीएफ खाते से आंशिक निकासी की भी अनुमति देता है.पीएफ धारकों के सुविधा के लिए यह सुविधा बहाल की गई है. हालांकि इसके लिए यूएएन एक्टिव होना जरूरी है. ईपीएफओ को 6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइवर हैं. यह 12.7 लाख करोड़ के फंड को मैनेज करता है.
ये भी पढ़ें : अक्टूबर में भी घटा GST कलेक्शन,लगातार तीसरे महीने गिरावट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)