advertisement
तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बावजूद शेयर बाजार की रौनक कम होती नहीं दिख रही है. इस हफ्ते रिटेल निवेशकों की खरीद से बाजार 5 में से 3 सेशन में चढ़ा. अच्छे तिमाही नतीजों ने भी बुल को मार्केट में मदद दी. आइए देखते हैं इस हफ्ते निफ्टी इंडेक्स के किन शेयरों का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा-
टाटा ग्रुप की यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है. बीते 1 वर्ष में 328% का जबरदस्त रिटर्न देने वाली कंपनी का मार्केट कैप 1,33,190 करोड़ रुपयों का है. मार्च तिमाही में टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के 3922 करोड़ की तुलना में बड़ी उछाल के बाद 7011 करोड़ पर आ गया है.
आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह सब्सिडायरी कंपनी एल्युमीनियम एवं कॉपर बिजनेस की दृष्टि से भारत में बड़ा नाम है. ₹90,114 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश को करीब 2.5 गुणा कर दिया है. दिसंबर क्वार्टर में हिंडालको का नेट प्रॉफिट सितम्बर क्वार्टर के 387 करोड़ की तुलना में कई गुणा बढ़कर 1875 करोड़ हो गया.
बीमा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में एक SBI लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय स्टेट बैंक और फ्रेंच फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी BNP परिबास का ज्वाइंट वेंचर है. 1,00,032 करोड़ के मार्केट कैप वाले SBI लाइफ इंश्योरेंस के शेयर ने 1 वर्ष में 36% का रिटर्न दिया है. इंश्योरेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में दिसंबर के 232 करोड़ की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा होते हुए 532 करोड़ रहा.
भारती एयरटेल, रिलायंस जिओ के बाद टेलीकॉम सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. 3,12,221 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी का शेयर 52 हफ्तों में 7% चढ़ा है. दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितम्बर के 8 करोड़ की तुलना में 1570 करोड़ पर रहा.
JSW ग्रुप की सब्सिडियरी और मुंबई मुख्यालय वाली JSW स्टील एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी है. अंतिम 12 महीनों में निवेश पर 329% रिटर्न देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 1,82,971 करोड़ का है. JSW स्टील का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितम्बर तिमाही के 1548 करोड़ की तुलना में चढ़ते हुए 2674 करोड़ रहा.
उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा अडानी पोर्ट्स, BPCL, विप्रो, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इत्यादि शेयर भी इस हफ्ते नेट आधार पर हरे निशान में रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)