advertisement
यह हफ्ता भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिये मिला-जुला रहा. 4 कारोबारी दिन वाले इस हफ्ते में BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार के दिन अपना अपना नया शिखर बनाया.
बता दें मुहर्रम के कारण गुरुवार को मार्केट बंद था. हालांकि बुधवार और शुक्रवार को बाजार के ऊपरी लेवल पर हुई प्रॉफिट बुकिंग से बाजार गिरा. कुल मिलाकर इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी मामूली रूप से कमजोर हुए. आइये मिलते हैं इस हफ्ते निफ्टी के सर्वाधिक कमाई करने वाले शेयरों से-
हिन्दुस्तान यूनिलीवर मुख्य तौर से लिए कंज्यूमर गुड्स में डील करती है. Dove, हॉर्लिक्स, cornetto, बूस्ट, लाइफबॉय, लक्स इत्यादि इस कंपनी के प्रमुख ब्रांड्स है. ₹615,451 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी का शेयर 52 हफ्तों मेंं 20% चढ़ा है. हिन्दुस्तान यूनिलीवर का नेट प्रॉफिट जून तिमाही मेंं मार्च तिमाही के ₹2191 करोड़ की तुलना मेंं कम रहते हुए ₹2100 करोड़ रहा.
कोलकाता हेडक्वार्टर वाली फूड और बेवरेज कंपनी ब्रिटानिया की शुरुआत 1892 में हुई थी. 93,841 करोड़ के मार्केट कैप वाले ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर में पिछले 1 साल कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में मार्च क्वार्टर के ₹359 करोड़ की तुलना में मामूली तौर पर बढ़ते हुए ₹386 करोड़ रहा.
बजाज फिनसर्व की सब्सिडियरी कंपनी बजाज फाइनेंस एक प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. बीते 1 वर्ष में 96% का रिटर्न देने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 4,02,060 करोड़ रुपयों का है. जून तिमाही में बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के ₹1,346 करोड़ की तुलना में कम रहते हुए ₹1,002 करोड़ रहा.
मैगी, किटकैट और नेस्कैफे जैसे बड़े ब्रांड्स की ओनर (Owner) यह कंपनी, स्विट्जरलैंड की मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले की भारतीय सब्सिडायरी है. पिछले 1 साल में 20.72% की बढ़त हासिल करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 1,88,697 करोड़ रुपयों का है. जून क्वॉर्टर में नेस्ले का नेट प्रॉफिट घटते हुए जून के 602 करोड़ की तुलना में 538 करोड़ रहा.
मुंबई मुख्यालय वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज भारतीय मल्टीनेशनल सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और कंसल्टिंग कंपनी है. मार्केट पूंजीकरण के हिसाब से TCS दुनिया की सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी है. करीब ₹13,16,677 करोड़ के मार्केट कैप वाले TCS के शेयर ने पिछले 1 साल मेंं 58% की उछाल देखी है. कंपनी का नेट प्रॉफिट जून क्वार्टर मेंं मार्च तिमाही के ₹9,282 करोड़ की तुलना मेंं मामूली रूप से घटते हुए ₹9,031 करोड़ रहा.
वहीं, इस हफ्ते JSW स्टील, हिंडालको, टाटा मोटर्स, GAIL, UPL, कोल इंडिया, ONGC, SBI इत्यादि के शेयर कमजोर हुए.
उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, विप्रो, HDFC, टाइटन कंपनी, HCL टेक रिलायंस इत्यादि के शेयर में अच्छी तेजी रही.
पढ़ें ये भी: पेगासस के सवाल पर सरकार का ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ वाला जवाब,अब कौन मांगेगा हिसाब?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)