Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लगातार दूसरे हफ्ते टूटा शेयर बाजार, फिर भी इन शेयरों ने बनाया पैसा

लगातार दूसरे हफ्ते टूटा शेयर बाजार, फिर भी इन शेयरों ने बनाया पैसा

इस हफ्ते निफ्टी के कुल 50 में से 18 शेयर नेट आधार पर चढ़े.  

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
NSE Nifty top shares this week
i
NSE Nifty top shares this week
(फोटोः Twitter)

advertisement

बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन एक बार फिर आशा अनुरूप नहीं रहा. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और विदेशी निवेशकों द्वारा पैसे निकाले जाने से बाजार में बेयर्स की पकड़ दिखी. हफ्ते के आखिरी दिन BSE सेंसेक्स 49,000 जबकि निफ्टी 14,500 के करीब बंद हुआ. आइए नजर डालते हैं कमजोरी के बावजूद अच्छी कमाई देने वाले निफ्टी के टॉप 5 शेयरों पर-

मार्केट में सर्वाधिक वैल्यूएशन वाले 10 में से 7 शेयरों ने इस हफ्ते गिरावट दर्ज करते हुए मार्केट वैल्यूएशन में 1,07,566 करोड़ खोए. इसमें केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज के वैल्यूएशन में 55,500 करोड़ से ज्यादा की गिरावट रही.

टाटा स्टील (शेयर प्राइस- 766.85 | कुल उछाल- 4.62%)

टाटा ग्रुप की यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है. बीते 1 वर्ष में शेयर बाजार में 169.59% मजबूत होने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 86,384 करोड़ रुपयों का है. दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए सितम्बर तिमाही के 1591 करोड़ की तुलना में 3922 करोड़ रहा.

श्री सीमेंट (शेयर प्राइस- 28,116.20 | कुल उछाल- 4.38%)

कोलकाता हेडक्वाटर वाली श्री सीमेंट नार्थर्न इंडिया की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनियों में से एक है. 1,01,445 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 60.17% का अच्छा रिटर्न दिया है. श्री सीमेंट का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितम्बर तिमाही के 527 करोड़ के मुकाबले बढ़ते हुए 631 करोड़ पर पहुंच गया.

निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते 1.61% कमजोर हुआ. बीते हफ्ते भी इंडेक्स 1.91% टूटा था.

एशियन पेंट्स (शेयर प्राइस- 2505.15 | कुल उछाल- 3.89%)

एशियन पेंट्स भारत की सबसे बड़ी तथा एशिया की तीसरी सबसे बड़ी पेंट्स कंपनी है. ₹2,40,293 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 54.93% की अच्छी तेजी देखी गई है. दिसंबर क्वार्टर में एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट सितम्बर के 840 करोड़ की तुलना में बढ़कर 1240 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिप्ला (शेयर प्राइस- 787.45 | कुल उछाल- 3.52%)

मुंबई हेडक्वार्टर वाली यह फार्मा कंपनी सिप्ला अनेक देशों में व्यापार में सक्रिय होने के साथ सबसे ज्यादा पब्लिक्ली ट्रेड होने वाली कंपनियों में से एक हैं. 63,504 करोड़ के मार्केट कैप वाले सिप्ला के शेयर ने पिछले 1 साल में 103.92% की अच्छी उछाल देखी है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितम्बर तिमाही के 661 करोड़ से बढ़कर 752 करोड़ रहा.

कुछ जाने माने शेयर जैसे ITC, इंडसइंड बैंक, UPL, पावर ग्रिड, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ONGC, IOC, हीरो मोटोकॉर्प, इत्यादि इस हफ्ते 5% से भी ज्यादा कमजोर हुए.

डॉ रेड्डी लैब्स (शेयर प्राइस- 4406.00 | कुल उछाल-3.08%)

हैदराबाद में बेस्ड डॉ रेड्डी लैब्स मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी है. अंतिम 12 महीनों में 49% का मुनाफा देने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 73,272 करोड़ का है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितम्बर के 764 करोड़ की तुलना में घटकर 12 करोड़ पर पहुंच गया.

उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा अडानी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी, डिवीस लैब्स, सन फार्मा, इत्यादि शेयरों में इस हफ्ते अच्छी तेजी रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT