Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट हफ्ते में इन शेयरों का रहा जलवा, लोगों ने कमाया 40% तक रिटर्न

बजट हफ्ते में इन शेयरों का रहा जलवा, लोगों ने कमाया 40% तक रिटर्न

निफ्टी के 90% से ज्यादा शेयरों में इस हफ्ते तेजी रही.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
Nifty top gainers this week ending 5th February, 2021
i
Nifty top gainers this week ending 5th February, 2021
(फोटोः Twitter)

advertisement

बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी शानदार रहा. शुक्रवार 5 फरवरी को उछाल से व्यापार में सेंसेक्स पहली बार 51,000 जबकि निफ्टी 15,000 के पार पहुंच गया था. हफ्ते में हर दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. आइए देखते हैं निफ्टी के किन 5 शेयरों ने बनाया निवेशकों के लिए इस अवधि में सर्वाधिक मुनाफा.

पिछले शुक्रवार (29 जनवरी) के बंद मूल्य (price) से लेकर 05 फरवरी के क्लोजिंग (closing) प्राइस तक निफ्टी के कुल 50 में 46 शेयरों में नेट आधार पर तेजी रही. इस हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स 9.46% मजबूत हुआ.

SBI (शेयर प्राइस- 393.10 | कुल उछाल- 39.35%)-

बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा नाम रखने वाला पब्लिक सेक्टर बैंक SBI भारत का सबसे बड़ा लेंडर है. पिछले 1 वर्ष में 26.40% मजबूत होने वाली इस बैंक का मार्केट कैप 3,50,826 करोड़ रुपयों का है. दिसंबर तिमाही में SBI का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए सितम्बर तिमाही के 5403 करोड़ की तुलना में 6402 करोड़ रहा.

इंडसइंड बैंक (शेयर प्राइस- 1025.10 | कुल उछाल- 21.16%)-

1994 में शुरू होने वाला इंडसइंड बैंक भारत के प्राइवेट बैंकों में बड़ा नाम रखता है. 77,634 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस शेयर ने पिछले 1 साल में 19.46% का नेगेटिव रिटर्न दिया है. इंडसइंड बैंक का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितम्बर तिमाही के 663 करोड़ के मुकाबले बड़े तौर पर सुधरते हुए 830 करोड़ पर पहुंच गया.

टाटा मोटर्स (शेयर प्राइस- 315.90 | कुल उछाल- 20.25%)-

टाटा ग्रुप की यह कंपनी कार, वैन, ट्रक इत्यादि बनाने वाली एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मल्टी-नेशनल कंपनी है. ₹97,580 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 71.92% की बड़ी बढ़त देखी गई है. दिसंबर क्वाटर में टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट कई गुणा बढ़ते हुए सितम्बर के -348 करोड़ की तुलना में 3,222 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
निफ्टी के 50 में से 23 स्टॉक्स ने इस हफ्ते 10% से ज्यादा का रिटर्न दिया.

अल्ट्राटेक सीमेंट (शेयर प्राइस- 6352.10 | कुल उछाल- 19.24%)-

आदित्य बिड़ला ग्रुप की सब्सिडियरी अल्ट्राटेक सीमेंट एक जानी मानी सीमेंट कंपनी हैं. 1,83,345 करोड़ के मार्केट कैप वाले अल्ट्राटेक सीमेंट ने पिछले 1 साल में 42.05% की बड़ी उछाल देखी है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में बढ़कर 1584 करोड़ रहा जो सितम्बर तिमाही में 1234 करोड़ था.

श्री सीमेंट (शेयर प्राइस- 26,722.85 | कुल उछाल- 17.34%)-

कोलकाता हेडक्वाटर वाली श्री सीमेंट नार्थर्न इंडिया की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनियों में से एक है. अंतिम 12 महीनों में 7.35% का मुनाफा देने वाले इस सीमेंट कंपनी का मार्केट कैप 96,418 करोड़ का है. दिसंबर क्वाटर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितम्बर के 527 करोड़ से बढ़ते हुए 631 करोड़ पर पहुंच गया.

इस हफ्ते निफ्टी में बड़ी उछाल के बावजूद UPL, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, SBI लाइफ इंश्योरंस के शेयरों ने नेट आधार पर गिरावट दर्ज की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT