Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाजार के लिए फीके रहे इस हफ्ते में इन शेयरों ने बनाया अच्छा मुनाफा

बाजार के लिए फीके रहे इस हफ्ते में इन शेयरों ने बनाया अच्छा मुनाफा

इस हफ्ते निफ्टी के कुल 50 में से केवल 14 शेयरों में नेट आधार पर उछाल दर्ज की गई.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
NSE Nifty top gainers this week
i
NSE Nifty top gainers this week
(फोटो : iStock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन इस हफ्ते काफी अच्छा नहीं रहा. शुक्रवार को हरे निशान में बंद होने से पहले चारों सेशन में बाजार टूटा था. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और US में बॉन्ड यील्ड के चढ़ने से निवेशकों में चिंता रही. BSE सेंसेक्स इंडेक्स अब 50,000 जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 15,000 के करीब आ गया है. आइए नजर डालते हैं ऐसे हफ्ते में भी अच्छी कमाई देने वाले निफ्टी के टॉप 5 शेयरों पर-

शुक्रवार 12 मार्च के क्लोजिंग प्राइस (closing price) से लेकर 19 मार्च के क्लोजिंग प्राइस तक निफ्टी के कुल 50 में से केवल 14 शेयरों में नेट आधार पर उछाल रही.

ITC (शेयर प्राइस- 222.95 | कुल उछाल- 8.65%)-

कोलकाता हेडक्वॉटर वाली मल्टीनेशनल कांगलोमेरेट कंपनी ITC की स्थापना 1910 में हुई थी. बीते 1 वर्ष में शेयर बाजार में 37.75% मजबूत होने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 2,73,403 करोड़ रुपयों का है. दिसंबर तिमाही में ITC का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए सितंबर तिमाही के 3418 करोड़ की तुलना में 3587 करोड़ रहा.

JSW स्टील (शेयर प्राइस- 440.55 | कुल उछाल- 5.21%)-

JSW ग्रुप की सब्सिडियरी और मुंबई मुख्यालय वाली JSW स्टील एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी है. 1,06,490 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 170% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. JSW स्टील का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितंबर तिमाही के 1548 करोड़ के मुकाबले बढ़ते हुए 2674 करोड़ पर पहुंच गया.

निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते 1.91% टूटा.

HUL (शेयर प्राइस- 2312.05 | कुल उछाल- 4.87%)-

भारत में ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर की सब्सिडियरी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड एक जानी मानी कंज्यूमर गुड्स कंपनी है. ₹5,43,231 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 25.77% की अच्छी तेजी देखी गई है. दिसंबर क्वार्टर में HUL का नेट प्रॉफिट सितम्बर के 1974 करोड़ की तुलना में घटकर 1938 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पावर ग्रिड (शेयर प्राइस- 230.20 | कुल उछाल- 4.61%)-

पावर ट्रांसमिशन का काम करने वाला पावर ग्रिड कारपोरेशन एक महारत्न कंपनी है. 1,20,431 करोड़ के मार्केट कैप वाले पावर ग्रिड के शेयर ने पिछले 1 साल में 56.44% की अच्छी उछाल देखी है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितंबर तिमाही के 3037 करोड़ से बढ़कर 3311 करोड़ रहा.

कुछ जाने माने शेयर जैसे कोल इंडिया, लार्सन, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, GAIL, इत्यादि इस हफ्ते 5% से भी ज्यादा कमजोर हुए.

ग्रसिम (शेयर प्राइस- 1411.25 | कुल उछाल- 2.30%)-

आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह सब्सिडियरी फाइबर, टेक्सटाइल्स, केमिकल्स, इत्यादि के व्यापार में है. अंतिम 12 महीनों में 187% का बड़ा मुनाफा देने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 92,866 करोड़ का है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर के 598 करोड़ की तुलना में बढ़कर 1502 करोड़ पर पहुंच गया.

उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा टाटा स्टील, भारती एयरटेल, आईशर मोटर्स, इत्यादि शेयरों में इस हफ्ते अच्छी तेजी रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT