advertisement
बीते कुछ हफ्तों की तरह ही इस हफ्ते भी भारतीय शेयर बाजार में बुल्स की पकड़ अच्छी रही. कोविड की सुधरती स्थिति के बीच केवल 1 दिन मार्केट टूटा. अच्छी तेजी से NSE निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स इंडेक्स गुरुवार को अपने नए शिखर स्तर पर बंद हुए. आइए देखते हैं निफ्टी पैक के किन शेयरों ने इस हफ्ते बनाया दिया सर्वाधिक मुनाफा-
भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली यह PSU मल्टीनेशनल क्रूड ऑयल एवं गैस कंपनी है. बीते 1 वर्ष में 47% का रिटर्न देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 1,57,819 करोड़ रुपयों का है. ONGC का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वार्टर में सितम्बर तिमाही के 5150 करोड़ की तुलना में घटते हुए 3512 करोड़ रहा.
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी-पोर्ट ऑपरेटर यह कंपनी अडानी ग्रुप का हिस्सा है. ₹1,70,251 करोड़ के मार्केट कैप वाले अडानी पोर्ट्स के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 145% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. मार्च क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वार्टर के 1580 करोड़ की तुलना में कम होते हुए 1327 करोड़ हो गया.
बजाज फिनसर्व की सब्सिडियरी कंपनी बजाज फाइनेंस एक प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. 3,61,761 करोड़ के मार्केट कैप वाले बजाज फाइनेंस के शेयर ने 1 वर्ष में निवेश पर 159% का रिटर्न दिया है. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर के 1145 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 1346 करोड़ रहा.
टाटा ग्रुप की बैंगलोर हेडक्वार्टर वाली यह कंपनी मुख्य तौर पर लाइफस्टाइल फैशन एक्सेसरीज जैसे घड़ी, ज्वेलरी, इत्यादि बनाती है. 1,49,103 करोड़ के मार्केट कैप वाले टाइटन कंपनी का शेयर 52 हफ्तों में 73% चढ़ा है. मार्च तिमाही में इस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर के 530 करोड़ की तुलना में 568 करोड़ रहा.
गैस प्रोसेसिंग और वितरण कंपनी GAIL पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक PSU है. अंतिम 12 महीनों में निवेश पर 66% रिटर्न देने वाले इस PSU का मार्केट कैप 71,934 करोड़ का है. दिसंबर तिमाही में GAIL का नेट प्रॉफिट सितम्बर तिमाही के 776 करोड़ की तुलना में 1416 करोड़ रहा.
उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा टाटा मोटर्स, रिलायंस, JSW स्टील, IOC, कोल इंडिया, लार्सन, इत्यादि के शेयरों ने भी इस हफ्ते अच्छा मुनाफा बनाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)