Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RBI का इशारा, फूट सकता है शेयर बाजार का गुब्बारा,क्या करें निवेशक?

RBI का इशारा, फूट सकता है शेयर बाजार का गुब्बारा,क्या करें निवेशक?

शेयर बाजार में लगातार तेजी देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निवशकों को सचेत किया है

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
RBI का इशारा,कभी भी फूट सकताहै शेयर बाजार का गुब्बारा
i
RBI का इशारा,कभी भी फूट सकताहै शेयर बाजार का गुब्बारा
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर: कनिष्क दांगी

शेयर बाजार (Share Market) में लगातार तेजी देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निवशकों (Investors) को सचेत किया है. अपनी वार्षिक रिपोर्ट में RBI ने शेयर बाजार के ओवरवैल्यूएशन के स्पष्ट संकेत दिए. ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए और मौजूदा समय में कैसे निवेश करना चाहिए, क्विंट ने ट्रे़डस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर निशांत जैन से जाना.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“बाजार एक साल में डबल हो चुका है और इस कोविड की महामारी के बीच में भी बार-बार उच्च स्तर पर पहुंच रहा है, तो किसी को भी यही लगेगा कि ये बाजार बबल बन चुका है, और इस लेवल पर निवेशकों को सचेत रहना चाहिए. हालांकि, मैं इस राय से सहमत नहीं हूं. अभी बाजार में और भी तेजी बाकी है, और आने वाले कई सालों में हमें यहां निरंतर ग्रोथ देखने को मिलेगी.”

“12-15% रिटर्न आराम से मिलेगा”

जैन ने कहा कि इस समय रिटेल इंवेस्टर्स को कभी भी बाजार को टाइम करने की नहीं सोचनी चाहिए. उनके पास जब भी लिक्विडिटी उपलब्ध हो, उन्हें निवेश कर देना चाहिए. जैन ने कहा कि बाजार में हाई और लो आते रहेंगे, लेकिन लॉन्ग रन में देखें तो पैसा बनता है.

“अभी जो फैक्टर्स मुझे अच्छे लग रहे हैं वो हैं PSU बैंक, PSU अंडरटेकिंग और ऑटो सेक्टर.”

जैन ने कहा कि स्टॉक मार्केट में आमतौर पर देखा गया है कि 12 से 15% रिटर्न मिलता है, और आने वाले 5 से 7 सालों में उम्मीद है कि ये रिटर्न मेनटेन रहेगा, और 12-15% रिटर्न रिटेल इंवेस्टर्स को आराम से मिल सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT