Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इन शेयरों में आई तेजी से नए शिखर पर बाजार, हफ्ते में 9% तक मुनाफा

इन शेयरों में आई तेजी से नए शिखर पर बाजार, हफ्ते में 9% तक मुनाफा

शुक्रवार को पहली बार सेंसेक्स 52,500 जबकि निफ्टी 15,800 के करीब बंद हुआ.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
<div class="paragraphs"><p>Nifty weekly top gainers week ended june 11</p></div>
i

Nifty weekly top gainers week ended june 11

(फोटो: iStock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते एक बार फिर बुल्स की अच्छी पकड़ रही. कोविड की स्थिति में सुधार से तेज इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीद से निवेशक मार्केट में बड़ी खरीदारी कर रहे हैं. उछाल से NSE निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स इंडेक्स ने फिर अपना नया शिखर स्तर भी बनाया. आइए देखते हैं निफ्टी पैक के किन शेयरों ने इस हफ्ते बनाया दिया सर्वाधिक मुनाफा-

निफ्टी के कुल 50 में से 33 शेयर इस हफ्ते नेट आधार पर चढ़े.

पावर ग्रिड (शेयर प्राइस- 246.30 | कुल उछाल- 8.91%)-

पावर ट्रांसमिशन का काम करने वाला पावर ग्रिड कारपोरेशन एक महारत्न कंपनी है. बीते 1 वर्ष में 44% का रिटर्न देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 1,28,854 करोड़ रुपयों का है. पावर ग्रिड का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितम्बर तिमाही के 3037 करोड़ की तुलना में चढ़ते हुए 3311 करोड़ रहा.

NTPC (शेयर प्राइस- 118.80 | कुल उछाल- 6.31%)-

इस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) का कोर बिजनेस बिजली का उत्पादन तथा राज्य बिजली यूनिट्स को इसकी बिक्री है. ₹1,15,196 करोड़ के मार्केट कैप वाले NTPC के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 21% का रिटर्न दिया है. दिसंबर क्वाटर में NTPC का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए सितम्बर के 3343 करोड़ की तुलना में 3681 करोड़ रहा.

निफ्टी पैक में UPL, ग्रासिम, IOC, ONGC, NTPC, टाटा कंज्यूमर, विप्रो, डिवीस लैब्स, टाइटन कंपनी, अडानी पोर्ट्स, BPCL, पावर ग्रिड, सिप्ला, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और कोल इंडिया के शेयरों ने इस हफ्ते अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोल इंडिया (शेयर प्राइस- 162.65 | कुल उछाल- 6.24%)-

महारत्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कोल इंडिया विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है. 1,00,236 करोड़ के मार्केट कैप वाले कोल इंडिया के शेयर ने 1 वर्ष में निवेश पर 18% का रिटर्न दिया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सितम्बर के 2950 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 3083 करोड़ रहा.

निफ्टी 50 इंडेक्स हफ्ते में 0.82% मजबूत हुआ. बीते हफ्ते भी यह इंडेक्स 1.52% चढ़ा था.

टेक महिंद्रा (शेयर प्राइस- 1073.00 | कुल उछाल- 5.28%)-

महिंद्रा ग्रुप की सब्सिडियरी टेक महिंद्रा IT और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग क्षेत्र में बड़ा नाम रखती है. 1,03,934 करोड़ के मार्केट कैप वाले टेक महिंद्रा का शेयर 52 हफ्तों में 87% चढ़ा है. मार्च तिमाही में इस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर के 1289 करोड़ की तुलना में 1044 करोड़ रहा.

इस हफ्ते कमजोर होने वाले शेयरों की सूची में HDFC, लार्सन, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, ONGC, हीरो मोटोकॉर्प इत्यादि शामिल है.

HCL टेक (शेयर प्राइस- 983.35 | कुल उछाल- 5.00%)-

HCL टेक IT एवं कंसलटिंग क्षेत्र में काम करने वाली एक प्रसिद्ध मल्टीनेशनल कंपनी है. 2,66,848 करोड़ के मार्केट कैप वाले HCL टेक ने पिछले 1 साल में 70% की अच्छी उछाल देखी है. कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में दिसंबर क्वार्टर के 3977 करोड़ की तुलना में काफी कम होते हुए 1111 करोड़ रहा.

उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा टाटा मोटर्स, इंफोसिस, TCS, डॉ रेड्डी लैब्स, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी इत्यादि के शेयरों ने भी इस हफ्ते अच्छा मुनाफा बनाया.

पढ़ें ये भी: चीन से प्रतिस्पर्धा के लिए G7 का इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान लॉन्च

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT