Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बैंक FD से जल्दी पैसा डबल कर देगा

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बैंक FD से जल्दी पैसा डबल कर देगा

सरकारी स्कीम होने की वजह से इसमें निवेश किया गया आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षि‍त रहता है.

क्‍व‍िंट हिंदी
आपका पैसा
Updated:
सरकारी स्कीम होने की वजह से इसमें निवेश किया गया आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षि‍त रहता है.
i
सरकारी स्कीम होने की वजह से इसमें निवेश किया गया आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षि‍त रहता है.
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

अपने पैसों की बचत करने वाला हर इंसान चाहता है कि उसके पास भविष्य के लिए एक अच्छा-खासा फंड हो. ऐसे में एक निश्चित अवधि में निवेश किया गया पैसा दोगुना करने वाले इन्वेस्टमेंट स्कीम काम आते हैं. ऐसे स्कीम में जोखिम कम रहे, ये प्राथमिकता भी दी जानी चाहिए. लिहाजा ज्यादातर लोग इसके लिए बैंक FD को चुनते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस के पास एक ऐसी स्कीम मौजूद है, जो बैंक FD से भी ज्यादा जल्दी आपका पैसा डबल कर देती है. सरकारी स्कीम होने की वजह से इसमें निवेश किया गया आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षि‍त रहता है.

पोस्ट ऑफिस की NSC Scheme

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी NSC भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एक बचत योजना है. इसे डाकघर के जरिए चलाया जाता है. NSC को देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच से लिया जा सकता है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है. सरकार की ओर से नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट में ब्याज दर हर 3 महीने में रिवाइज की जाती हैं. इस स्कीम पर मौजूदा वक्त में 8 फीसदी सालाना का ब्याज मिल रहा है.

उदहारण के तौर पर मौजूदा 8 फीसदी की सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगर आप 1 लाख रुपये की NSC खरीदते हैं तो आपका पैसा 9 साल में दोगुना यानी 2 लाख हो जाएगा.

दूसरे प्रमुख बैंकों से तुलना

अगर आप SBI, ICICI, HDFC, PNB जैसे बैंकों में FD कराते हैं तो उनके ब्याज दर के हिसाब से वहां आपका पैसा डबल होने में 9.6 साल से लेकर 10.5 साल तक का वक्त लगेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में इस वक्त 1 लाख रुपये तक की राशि वाली FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 6.85 फीसदी है. ऐसे में इस दर से अमाउंट डबल होने में 10.5 साल का वक्त लगेगा.

इसी तरह ICICI बैंक में FD पर 1 लाख रुपये तक की राशि में ब्याज दर 7.50 फीसदी और HDFC बैंक में 7.40 फीसदी सालाना है. इस लिहाज से आपका पैसा डबल होने में क्रमशः 9.6 साल और 9.7 साल का वक्त लगेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे लें National Saving Certificate Scheme?

नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट खरीदना बेहद आसान है. किसी भी नजदीकी डाकघर से इसे आप खरीद सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज आपको अपने साथ रखने होंगे. ये स्कीम लेने के लिए आपको एक फॉर्म भरकर अपने बारे में जरूरी जानकारी देनी होगी, और निवेश किए जाने वाले अमाउंट के बारे में बताना होगा. NSC में 100, 500, 1000, 5000, 10,000 या इससे ज्यादा के सर्टिफिकेट मिलते हैं. इसमें नि‍वेश करने की कोई सीमा नहीं है. यानी आप अपनी आमदनी और बजट के हिसाब से कि‍तनी भी धनराशि का NSC खरीद सकते हैं.

इसे आप कैश या चेक के जरिए खरीद सकते हैं. चेक से पेमेंट करने पर खाता तभी खुलता है, जब बैंक से चेक क्लीयर हो जाता है.

कोई भी वयस्क व्यक्ति एक सिंगल होल्डर सर्टिफिकेट अपने नाम से खरीद सकता है. इसके अलावा ज्वाइंट स्कीम के जरिए भी दो वयस्क इसमें एक साथ निवेश कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस स्कीम को पैरेंट्स अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के नाम पर भी खरीद सकते हैं.

टैक्स सेविंग का फायदा

NSC में निवेश करने का एक बड़ा फायदा और है कि इससे आपको इनकम टैक्स सेविंग में मदद मिलती है. ये सर्टिफिकेट खरीदने पर आयकर अधिनियम 80C के तहत आपको टैक्स में छूट का फायदा मिलता है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट में निवेश करने पर आपका टीडीएस नहीं कटता है.

इस स्कीम का एक फायदा ये भी है NSC पर बैंक और दूसरे फाइनेंशियल संस्थानों से लोन भी लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले इन 5 बातों की अनदेखी भारी पड़ेगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jan 2019,02:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT