advertisement
सेंट्रल बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कोरोनावायरस के इकनॉमी पर असर और यस बैंक के रिवाइवाल प्लान पर बात की. शक्तिकांत दास ने जोर देते हुए यस बैंक के ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा बैंक में सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि खाताधारकों को डरकर और अचानक पैसे नहीं निकालना चाहिए.
गवर्नर ने कहा कि यस बैंक का जो रिवाइवल प्लान निकाला गया है वो काम कर जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि यस बैंक प्राइवेट बैंक ही बना रहेगा. वहीं यस बैंक का नया बोर्ड अपनी जिम्मेदारी 26 मार्च से संभालेगा. दास ने कहा कि जैसा कि हमने कहा था कि यस बैंक के मामले में रिजर्व बैंक तेजी से एक्शन लेगा वैसा ही हुआ है, हमने यस बैंक का रिवाइवाल प्लान मंजूर करा लिया है और अब बुधवार से मोराटोरियम भी हटा लिया जाएगा.
RBI की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जब खबर आई तो लगा कि हो सकता है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. RBI ने लिक्विडिटी को बूस्ट करने के लिए कुछ कदम उठाए जिसमें रिजर्व बैंक करीब 1 लाख रुपये के LTRO जारी करेगा.
आरबीआई की सिफारिश पर भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिए थे जो अब तक जारी हैं. इन प्रतिबंध के बाद बैंक का कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट से 50 हजार रुपये से अधिक रकम नहीं निकाल सकता था. सरकार ने ये आदेश 5 मार्च को लागू किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)