Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस हफ्ते निफ्टी के ‘टॉप 5 नवाबों’ ने दिया कितना रिटर्न? यहां जानिए

इस हफ्ते निफ्टी के ‘टॉप 5 नवाबों’ ने दिया कितना रिटर्न? यहां जानिए

कुछ पॉपुलर स्टॉक्स जैसे भारती एयरटेल, इंफोसिस, ICICI बैंक ने नेट आधार पर इस हफ्ते गिरावट दर्ज की.

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Updated:
Top 5 Nifty 50 shares this week
i
Top 5 Nifty 50 shares this week
(फोटो: iStock)

advertisement

बीता हफ्ता शेयर बाजार में निवेशकों के लिए मोटे तौर अच्छा रहा. बुधवार और शुक्रवार के अलावा BSE के इंडेक्स (Sensex) और NSE के इंडेक्स निफ्टी (Nifty) ने हफ्ते में हर दिन तेजी देखी. उछाल के दम पर इस हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स ने फिर से अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर को भी हासिल किया.अच्छी वॉलिटेलिटी के बीच कुछ स्टॉक्स का प्रदर्शन बाकियों की तुलना में स्वाभाविक तौर पर बेहतर रहा. आइए जानते है किन 5 शेयरों ने इस अवधि में सर्वाधिक मुनाफा दिया.

पिछले शुक्रवार (20 नवंबर) के बंद मूल्य (price) से लेकर 27 नवंबर के क्लोजिंग (closing) प्राइस तक निफ्टी के कुल 37 शेयरों में साप्ताहिक दृष्टिकोण से उछाल दर्ज की गई. इस हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स में कुल बदलाव 0.85% का रहा.

ONGC (शेयर प्राइस- 78.50 | कुल उछाल- 9.56%)

रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आईशर मोटर्स मोटरसाइकिल एवं कमर्शियल व्हीकल के क्षेत्र में बड़ा नाम है. हाल ही में इस स्टॉक ने 52 हफ्तों का अपना नया उच्चतम स्तर भी प्राप्त किया. मोतीलाल ओसवाल द्वारा 19 नवंबर को जारी रिकमेन्डेशन में स्टॉक के लिए खरीद रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 90 रूपये का दिया गया है. 98,755 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस शेयर ने पिछले 1 साल में 40.82% का नेगेटिव रिटर्न दिया है. ONGC का नेट प्रॉफिट सितम्बर क्वाटर में जून के 1650 करोड़ के मुकाबले सुधरते हुए 5150 करोड़ पर पहुंच गया था.

अडानी पोर्ट्स (शेयर प्राइस- 411.55 | कुल उछाल- 9.50%)


भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी-पोर्ट ऑपरेटर यह कंपनी अडानी ग्रुप का हिस्सा है. कैपिटलवाया (CapitalVia) ग्लोबल रिसर्च के गौरव गर्ग द्वारा दिए रिकमेन्डेशन के अनुसार इस स्टॉक के लिए एक साल का टारगेट प्राइस 475 रूपया है. पिछले 1 वर्ष में 10.35% मजबूत होने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 83,616 करोड़ रुपयों का हैं. दूसरे क्वाटर में अडानी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए जून के 759 करोड़ की तुलना में 1396 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टाटा स्टील (शेयर प्राइस- 577.35 | कुल उछाल- 8.34%)

टाटा ग्रुप की यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है. लेटेस्ट रिकमेन्डेशन में ICICI डायरेक्ट द्वारा इस स्टॉक के लिए खरीद रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 625 रूपये का दिया गया है. 65,037 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 37.02% की बड़ी उछाल देखी गई है. सितम्बर क्वाटर में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 1591 करोड़ रहा जो कि जून तिमाही में 4663 करोड़ का लॉस था.

टाटा मोटर्स (शेयर प्राइस- 180.35 | कुल उछाल- 6.65%)

टाटा ग्रुप की यह कंपनी कार, वैन, ट्रक इत्यादि बनाने वाली एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मल्टी-नेशनल कंपनी है. HDFC सिक्योरिटीज द्वारा 15 नवंबर को दिए गए 175 के टारगेट प्राइस को यह स्टॉक पहले ही प्राप्त कर चुका है. 55,709 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी ने पिछले 1 साल में करीब 8.71% की अच्छी उछाल देखी है. कंपनी का नेट लॉस सितम्बर क्वाटर में मार्च के 8384 करोड़ से घटकर 348 करोड़ रह गया.

इंडसइंड बैंक (शेयर प्राइस- 857.65 | कुल उछाल- 5.75%)

1994 में शुरू होने वाला इंडसइंड बैंक भारत के प्राइवेट बैंकों में बड़ा नाम है. आनंद राठी द्वारा जारी रिकमेन्डेशन के अनुसार कंपनी के शेयर 682 रूपये तक पहुंचने की जो संभावना बताई गई थी, उस स्तर से यह शेयर काफी आगे पहुंच चुका है. अंतिम 12 महीनों में, 43.84% का नुकसान देने वाले इस स्टॉक का मार्केट कैप 64,877 करोड़ का है. सितम्बर क्वाटर में इंडसइंड बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून के 510 करोड़ से बढ़कर 663 करोड़ पर पहुंच गया.

इन पांच टॉप स्टॉक्स के अलावा इस हफ्ते कमाई देने वाले निफ्टी 50 के शेयरों में हिंडालको, GAIL, टेक महिंद्रा, JSW स्टील इत्यादि रहे.

कुछ पॉपुलर स्टॉक्स जैसे भारती एयरटेल, इंफोसिस, ICICI बैंक इत्यादि ने नेट आधार पर इस हफ्ते गिरावट दर्ज की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Nov 2020,04:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT