Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aapka paisa  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zomato IPO: दूसरे दिन भी दिवाली, रिटेल निवेशकों ने की चार गुना खरीदारी

Zomato IPO: दूसरे दिन भी दिवाली, रिटेल निवेशकों ने की चार गुना खरीदारी

पहले दिन रिटेल इन्वेस्टर के लिया रखा गया इश्यू 2.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था

क्विंट हिंदी
आपका पैसा
Published:
<div class="paragraphs"><p>पहले दिन जोमैटो इश्यू 1.05 गुना सब्सक्राइब हुआ.</p></div>
i

पहले दिन जोमैटो इश्यू 1.05 गुना सब्सक्राइब हुआ.

null

advertisement

जोमैटो IPO को दूसरे दिन भी रिटेल इन्वेस्टर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जोमैटो (Zomato) IPO अपने दूसरे दिन, गुरुवार 15 जुलाई को दोपहर एक बजे 1.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल निवेशकों ने 3.8 गुना खरीदारी की है.

बुधवार को जोमैटो इश्यू 1.05 गुना सब्सक्राइब किया गया. शुक्रवार तक इस IPO के लिए अप्लाई किया जा सकता है. IPO में शेयर का प्राइस बैंड ₹72-₹76 का है.

कैसा रहा IPO का पहला दिन?

  • BSE के वेबसाइट पर मौजूद डाटा के मुताबिक पहले दिन जोमैटो इश्यू ओवरऑल 1.05 गुना सब्सक्राइब हुआ.

  • शाम 5 बजे तक क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए रखा गया हिस्सा 98% सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल निवेशक में सभी तरह के म्यूच्यूअल फण्ड, फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन, कमर्शियल बैंक, फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर आते हैं.

  • नॉन- इंस्टिट्यूशनल निवेशक के लिये अलग किया गया कोटा केवल 15% सब्सक्राइब हुआ. नॉन- इंस्टिट्यूशनल निवेशक वैसे निवेशक होते होते है जो IPO में 2 लाख से अधिक राशि इन्वेस्ट करते हैं.

  • पहले दिन रिटेल इन्वेस्टर के लिया रखा गया इश्यू 2.69 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल इन्वेस्टर IPO में 2 लाख या उससे काम का निवेश करते हैं. बीते दिन बुधवार को IPO खुलने के पहले ही 1 घंटे में रिटेल पोर्शन 100% सब्सक्राइब हो गया था.

कई ब्रोकरेज हाउस मानते हैं कि जोमैटो शॉर्ट टर्म में सिर्फ लिस्टिंग गेन का (लिस्टिंग के समय) फायदा दे सकती है. लिहाजा बड़े निवेशक फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं.

कंपनी अभी भी है घाटे में-

कोविड के समय ऑनलाइन फूड डिलीवरी बिजनेस में काफी बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का रेवेन्यू दोगुना हुआ है, हालांकि इसके बावजूद कंपनी प्रॉफिट बनाने में नाकाम रही है.

गौरतलब हो कि अभी जोमैटो घाटे वाली कंपनी है, जिसके कारण रिटेल निवेशकों के लिए कुल इश्यू का केवल 10% ही शेयर रखा गया है. नॉर्मल IPO में रिटेल निवेशकों के लिए आमतौर पर कंपनी के कुल इश्यू का 35% शेयर रखा जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंपनी को एंकर इन्वेस्टर से कैसी प्रतिक्रिया मिली?

जानी मानी फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को एंकर इन्वेस्टर से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया हिस्सा 35 गुना सब्सक्राइब हुआ.

BSE की वेबसाइट के अनुसार, जोमैटो एंकर इन्वेस्टर्स से करीब 4,196 करोड़ जुटाने में सफल रही. एंकर इन्वेस्टर्स ने कंपनी के कुल इश्यू में से करीब 55 करोड़ इक्विटी शेयर को ₹76 प्रति शेयर की दर पर खरीदा.

एंकर इन्वेस्टर के लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल हैं?

कंपनी के विदेशी निवेशकों में ब्लैकरॉक , टाइगर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फण्ड , फिडेलिटी , न्यू वर्ल्ड फण्ड, JP मॉर्गन , मॉर्गन स्तनली एशिया (सिंगापुर ), गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर), कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड , गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, इत्यादि प्रमुख नाम है.

डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स की लिस्ट में कोटक म्यूच्यूअल फण्ड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूच्यूअल फण्ड, एक्सिस म्यूच्यूअल फण्ड, SBI म्यूच्यूअल फण्ड, UTI म्यूच्यूअल फण्ड, HDFC म्यूच्यूअल फण्ड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूच्यूअल फण्ड, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इत्यादि के नाम शामिल हैं.

यह भारत का पहला यूनिकॉर्न (1 बिलियन डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन) स्टार्टअप बनेगा जो कि पब्लिक हुआ है.

IPO के जरिये कंपनी 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. Zomato का कहना है कि आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT