Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर बाजार पर बजट का असर, सेंसेक्स में 700 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार पर बजट का असर, सेंसेक्स में 700 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स और शेयर बाजार के साथ रुपये में भी गिरावट जारी

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
सेंसेक्स में गिरावट
i
सेंसेक्स में गिरावट
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

बजट के बाद देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को तेज गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर में 704 अंकों की गिरावट के साथ 35,201 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 230 अंकों की कमजोरी के साथ 10,786 पर कारोबार करते देखे गए.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 199.06 अंकों की गिरावट के साथ 35,707.60 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.7 अंकों की गिरावट के साथ 10,938.20 पर खुला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रुपये में गिरावट जारी

राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंताओं के कारण इंटरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 16 पैसे गिरकर 64.18 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. सरकार ने गुरुवार को बजट में शेयर बाजार की एक लाख से अधिक की लॉन्गटर्म इंवेस्टमेंट इनकम पर 10 प्रतिशत टैक्स लगा दिया, जिसके बाद मुद्रा बाजार में उथल-पुथल आ गया.

कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की डॉलर मांग आने और घरेलू शेयर बाजारों के गिरावट में खुलने से भी रुपये पर दबाव रहा है. पिछले कारोबारी दिवस यह 44 पैसे गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर 64.02 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था.

ये भी देखें-बजट 2018: शेयर बाजार और बॉन्ड बाजार का ये रिश्ता क्या कहलाता है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Feb 2018,12:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT