advertisement
दुनिया भर में छाई मंदी का असर पर अमेजन (Amazon) पर भी पड़ा है. कंपनी अपने 18,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. अमेजन की ओर से जारी बयान में 'अनिश्चित अर्थव्यवस्था' का हवाला दिया गया है. अमेजन ने गुरुवार को पुष्टि की कि वह करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. कंपनी के सीईओ ने एक बयान में कहा कि 2023 की शुरुआत में और अधिक कटौती होगी. जेसी ने कहा,
बता दें कि कंपनी ने नवंबर में 10,000 छंटनी की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, हम 18 जनवरी से प्रभावित कर्मचारियों से बात करेंगे. सितंबर 2022 में, कंपनी ने जानकारी थी कि उसके पास करीब 1.5 मिलियन कर्मचारी हैं.
इसके पहले मेटा ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है, जबकि चिप निर्माता इंटेल ने घोषणा की कि वे पूरे साल कटौती करने की योजना बना रहे हैं.
गूगल भी 2023 की शुरुआत में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)