advertisement
एलन मस्क के स्वामित वाली ट्विटर (Elon Musk’s Twitter) के बाद अब फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने हजारों कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया है. मेटा के 18 साल के इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर छंटनी हुई है. मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी खर्च में कटौती करके और पहली तिमाही के माध्यम से अपने हायरिंग फ्रीज को बढ़ाकर और अधिक कुशल कंपनी बनने के लिए कई अतिरिक्त कदम उठाने जा रही है.
कितने कर्मचारियों को निकाला गया है?
रिपोर्ट के मुताबिक मेटा ने अपने लगभग 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
पहली बार यह जानकारी कब सामने आई?
रविवार, 6 नवंबर को वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार से शुरू होने वाली छंटनी से हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया, सोशल-मीडिया कंपनी में होने वाली छंटनी से हजारों कर्मचारियों पर असर पड़ने की उम्मीद है.
छंटनी क्यों की जा रही है?
Meta ने छंटनी दो कारणों से की है- मेटा के मुख्य सोशल मीडिया बिजनेस के ग्रोथ की चाल रुकी हुई है, और इसने अपने "मेटावर्स" टेक्नोलॉजी में जो इन्वेस्ट किया है, उससे कंपनी को रिटर्न नहीं मिल रहा है.
मेटा ने 2020 और सितंबर 2022 के बीच 42,000 कर्मचारियों को काम पर रखा, जिससे कंपनी के खर्च में वृद्धि हुई. ये मेटा के लगभग आधे कर्मचारी हैं.
जुकरबर्ग आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित यूनिवर्स- "मेटावर्स" को तैयार करने पर जोर दे रहे हैं जिससे कंपनी के खर्चों में भारी वृद्धि हुई है.
कंपनी रियलिटी लैब्स के माध्यम से "मेटावर्स" पर खर्च बढ़ा रही है जिसपर निवेशकों ने नाराजगी व्यक्त की है. इससे पिछले तीन महीनों में 3.7 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. आगे 2023 में इस घाटे के और बढ़ने का अनुमान है. मेटा ने 2021 की शुरुआत से अपने मेटावर्स प्रोजेक्ट पर $15 बिलियन से अधिक खर्च किए हैं, लेकिन यूजर्स की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है.
तीसरी तिमाही के बाद मेटा का मुनाफा 52 प्रतिशत गिरकर 4.4 अरब डॉलर हो गया और उनके स्टॉक में एक दिन में 25 प्रतिशत की गिरावट आई. पिछले एक साल में, उनका बाजार मूल्य 600 अरब डॉलर तक गिर गया है. अकेले इस साल मेटा के शेयर में 70% से ज्यादा की गिरावट आई है.
जुकरबर्ग ने क्या कहा है?
मार्क जुकरबर्ग ने अपने बयान में कहा कि आज मैं मेटा के इतिहास में किए गए कुछ सबसे कठिन बदलावों को शेयर कर रहा हूं. मैंने अपनी टीम के आकार को लगभग 13 प्रतिशत कम करने और हमारे 11,000 से अधिक प्रतिभाशाली कर्मचारियों को अलविदा कहने का फैसला किया है.
मेटा के अलावा कहीं और भी छंटनी हो रही है?
शुक्रवार को, अपने नए मालिक एलन मस्क के नेतृत्व में ट्विटर ने अचानक 3700 कर्मचारियों को निकाल दिया, जो उसके कुल कर्मचारियों की संख्या का लगभग आधा है.
गुरुवार को, सिलिकॉन वैली के 2 फर्म- स्ट्राइप और लिफ्ट ने बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की.
एमेजॉन ने कहा कि वह कॉरपोरेट ऑफिस में हायरिंग पर रोक लगाएगी.
(इनपुट- वॉल स्ट्रीट जर्नल, आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)