advertisement
कोरोना संकट की वजह से लगने वाले लॉकडाउन में जैसे-जैसे राहत दी जा रही है, ऑटो कंपनियों की बिक्री के आंकड़े पटरी पर लौटते दिख रहे हैं. देश की दो बड़ी ऑटोमेकर कंपनियां, मारुति सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प के बिक्री के आंकड़े में पिछले महीने के मुकाबले काफी अच्छा सुधार देखने को मिला है.
देश की सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी मारुति सुजुकी की जुलाई में बिक्री, जून की तुलना में 88.2% बढ़ गई है. वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई में पिछले महीने के मुकाबले 14% ज्यादा गाड़ियां बेची हैं.
टीवीएस मोटर्स की बिक्री जून की तुलना में जुलाई में 27.5% बढ़कर 2,52,744 यूनिट हो गई है. हांलाकि पिछले साल में जुलाई महीने की तुलना में इस साल 6.56% कम बिक्री देखने को मिली है.
टू व्हीलर बिक्री 8% गिरकर 2,43,788 हुई
एक्सपोर्ट में 10.86% की गिरावट (YoY)
घरेलू बिक्री 9% गिरकर 1,89,647 यूनिट हुई (YoY)
हीरो मोटोकॉर्प अब बिक्री के मामले में पिछले साल जैसी रफ्तार पकड़ चुकी है. कोरोना वायरस के संकट के बाद कंपनी की बिक्री पर बुरा असर पड़ा था. हीरो ने जून के मुकाबले जुलाई में 14% बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 5,14,509 व्हीकल्स बेचे हैं.
हीरो मोटो की बिक्री 2.37% गिरी (YoY)
स्कूटर की बिक्री 21.65% गिरी (YoY)
टू-व्हीलर एक्सपोर्ट की बिक्री 69.4% गिरी (YoY)
ह्यूंद्ई मोटर्स ने जून के मुकाबले, जुलाई महीने में करीब 54% ज्यादा बिकवाली करते हुए 41,300 व्हीकल बेचे हैं. वहीं पिछले साल के जुलाई महीने की तुलना में कंपनी ने 28% कम बिकवाली की है. कंपनी की बिक्री में सबसे अहम योगदान SUV क्रेटा, वेन्यू और ऑल न्यू वरना सेडान का रहा.
मारुति सुजुकी की पिछले महीने के मुकाबले जुलाई में बिक्री 88.2% बढ़कर 1,08,064 हो गई है. कंपनी की जुलाई में बिक्री कोरोना वायरस के पहले जैसे हालातों में आ गई है. कंपनी कोरोना संकट से अब उबरती हुई दिख रही है. हांलाकि पिछले साल की तुलना में कंपनी की बिक्री करीब 1.1% गिरी है. कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन में कंपनी ने एक महीने तो जीरो सेल्स रिपोर्ट की थीं.
बुलेट बनाने वाली रॉयल एनफील्ड की बिक्री जून महीने की तुलना में जुलाई महीने में 6% बढ़ी है. वहीं पिछले साल की तुलना में कंपनी की बिक्री 25.56% कम हुई है. आयशर मोटर्स की टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने जुलाई में 54,185 यूनिट बेचे हैं.
350 सीसी तक की मोटरसाइकिल की बिक्री 19% गिरी
350 सीसी से ज्यादा वाली मोटरसाइकिल की बिक्री 57% गिरी
एक्सपोर्ट भी 52% गिरे
सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री जून की तुलना में जुलाई महीने में 37% तक बढ़ी है. वहीं कंपनी ने 2991यूनिट का एक्सपोर्ट किया है.
ट्रकमेकर अशोक लेलैंड की जुलाई महीने में बिक्री पिछले साल की जुलाई महीने की तुलना में 56% गिरकर 4,775 यूनिट हो गई है. वहीं पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 10,926 व्हीकल बेचे थे.
ट्रक बिक्री 70% गिरी (YoY)
बसों की बिक्री 87% गिरी (YoY)
लाइट कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 27% गिरी (YoY)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)