advertisement
दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी 2020 की सबसे ज्यादा दान देने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर आए हैं. उन्होंने कुल 7,904 करोड़ रुपये का दान दिया है, इस हिसाब से प्रतिदिन उन्होंने औसतन 22 करोड़ रुपये दान दिया है. भारत में सबसे ज्यादा दान देने वालों की ये लिस्ट ह्यूरुन इंडिया (Hurun India Philanthropy List 2020) ने बनाई है.
मिंट की खबर के मुताबिक ह्यूरुन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद का कहना है कि- 'भारतीय दानदाताओं में अजीज प्रेमजी एक आदर्श की तरह हैं और ये दूसरे लोगों को भी दान देने को लेकर प्रेरित करते रहते हैं.'
इस लिस्ट में HCL टेक्नोलॉजी के शिव नादर दूसरे नंबर पर आए हैं. नादर ने लोगों के भले के लिए 795 करोड़ रुपये का दान दिया है.
रिलायंस इंडिया के मालिक और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 458 करोड़ रुपये का दान दिया है. रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना संकट के बाद पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये का दान देने और हर मुख्यमंत्री के रिलीफ फंड में 5-5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था.
बिन्नी बंसल ऐसे पहले दानदाता रहे जिन्होंने 40 साल से कम की उम्र में ही इस लिस्ट में जगह बनाई है. दानदाता लिस्ट के मुताबिक करीब 21 ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने 5 करोड़ या उससे ज्यादा दान दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)