Home Business Bank Holiday In September:जानिए सितंबर में किस दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holiday In September:जानिए सितंबर में किस दिन बंद रहेंगे बैंक
आज हम आपको बता रहे हैं कि सितंबर में पड़ने वाले Bank Holiday के बारे में.
क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
i
Bank Holiday in September, राज्यों के हिसाब से किस दिन बांद रहेंगे बैंक
(फोटो: istock)
✕
advertisement
इस साल सितंबर के महीने में अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद होने की वजह से कई बार हमें बैंक छुट्टियों के बारे में पता नहीं चल पाता. इस वजह से पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती है. अगर आपको पहले से बैंक की छुट्टी के बारे में पता हो तो परेशानी से बचा जा सकता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि सितंबर में पड़ने वाले Bank Holiday के बारे में.
महाराष्ट्र में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
2 सितंबर, 2019 (सोमवार) को गणेश चतुर्थी है. इस खास मौके पर राज्य के बैंक बंद रहेंगे.
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.
14 सितंबर, 2019 (शनिवार) को दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी.
28 सितंबर, 2019 (शनिवार) को चौथा शनिवार.
पश्चिम बंगाल में इन दिन बंद रहेंगे बैंक
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.
14 सितंबर, 2019 (शनिवार) को दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी.
28 सितंबर, 2019 (शनिवार) को चौथा शनिवार.
पुडुचेरी में बैंकों का अवकाश
2 सितंबर, 2019 (सोमवार) को गणेश चतुर्थी है. इस खास मौके पर राज्य के बैंक बंद रहेंगे.
14 सितंबर, 2019 (शनिवार) को दूसरे शनिवार को
28 सितंबर, 2019 (शनिवार) को चौथा शनिवार.
त्रिपुरा में बैंकों का अवकाश
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.
14 सितंबर, 2019 (शनिवार) को दूसरे शनिवार की छुट्टी है.
28 सितंबर, 2019 (शनिवार) को चौथा शनिवार.
हिमाचल प्रदेश में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.
लक्षद्वीप में बैंक इस तारीख को रहेंगे बंद
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.
14 सितंबर, 2019 (शनिवार) को दूसरे शनिवार की छुट्टी है.
28 सितंबर, 2019 (शनिवार) को चौथा शनिवार.
उत्तर प्रदेश में बैंकों की छुट्टी
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.
14 सितंबर, 2019 (शनिवार) को दूसरे शनिवार की छुट्टी है.
28 सितंबर, 2019 (शनिवार) को चौथा शनिवार.
Bank Holidays in Haryana: राज्य में इस दिन बंद होंगे बैंक
1 सितंबर, 2019 (रविवार) को तीज है.
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को मोहर्रम की छुट्टी है.
23 सितंबर, 2019 (सोमवार) को Haryana Heroes' Martyrdom Day है. इस दिन वहां के बैंक बंद होने की संभावना है.
29 सितंबर, 2019 (रविवार) को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राजस्थान में बैंकों की छुट्टी
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को मोहर्रम की छुट्टी है.
29 सितंबर, 2019 (रविवार) को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी.
पंजाब में इन दिन होगी बैंकों की छुट्टी
7 सितंबर, 2019 (शनिवार) को बाबा श्री चंद जी जयंती है.
12 सिंतबर, 2019 (गुरुवार) को सारागढ़ी दिवस मनाया जाएगा. इस दिन साल 1897 में हुए सारागढ़ी युद्ध को याद किया जाता है.
28 सितंबर, 2019 (शनिवार) को शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के तौर पर याद किया जाता है.
29 सितंबर, 2019 (रविवार) को महाराजा अग्रसेन जयंती है.
झारखंड में बैंकों की छट्टी
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.
14 सितंबर, 2019 (शनिवार) को दूसरे शनिवार की छुट्टी है.
20 सितंबर, 2019 (शुक्रवार) को कर्मा पूजा है.
28 सितंबर, 2019 (शनिवार) को चौथा शनिवार है.
बिहार में बैंकों की छुट्टी
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.
केरल में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.
11 सितंबर, 2019 (बुधवार) को Thiruvonam है. (हालांकि तारीख में बदलाव हो सकता है.)
12 सितंबर, 2019 (गुरुवार) को तीसरा ओणम है. इसकी तारीख में भी बदलाव हो सकता है.
13 सितंबर, 2019 (शुक्रवार) को चौथा ओणम है.
21 सितंबर, 2019 (शनिवार) श्री नारायण गुरु समाधि के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे.
गुजरात में बैंकों की छुट्टी
2 सितंबर, 2019 (सोमवार) को गणेश चतुर्थी है.
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.
दिल्ली में बैंकों का अवकाश
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.
उत्तराखंड में इस दिन होगी बैंक की छुट्टी
10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को बैंकों में मोहर्रम की छुट्टी है.