advertisement
देशभर में आज गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. वैसे तो ये त्योहार देश के कई राज्यों में मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में लोग इसे सामूहिक रूप से बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. इस खास मौके पर भक्त घरों में गणपति की स्थापना करते हैं और अपनी श्रद्धा के अनुसार कुछ दिन बाद विसर्जन करते हैं.
मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से किसी भी शुभ कार्य में कोई विघ्न-बाधा नहीं आती. हर शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है.
भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में हुआ था. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, अगस्त या सितंबर के महीने में गणेश चतुर्थी का दिन आता है. इस साल गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को मनाई जा रही है. इस खास मौके पर यश, सम्मान, समृद्धि और सुख के लिए गणेश जी की पूजा की जाती है.
इस दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को वस्त्र और उपनयन से सजाया जाता है और विधिवत पूजन की जाती है. दोपहर पूरे विधि-विधान से गणेश पूजन किया जाता है. शाम को आरती और गणेश जी के भजन गाए जाते हैं.
यह पर्व 10 दिन चलता है फिर अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.
कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी का त्योहार मन और लगन से मनाने से घर में धन की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
2 सितंबर के दिन मध्याह्न गणेश पूजा का मुहूर्त सुबह 11 बजे से दोपहर 1:41 बजे तक रहेगा. चतुर्थी तिथि का मुहूर्त सुबह 4 बजकर 56 मिनट से शुरू होगा, वहीं चतुर्थी तिथि समाप्ति का मुहूर्त 3 सितंबर 2019 रात 1:53 मिनट तक रहेगा.
(Source: patrika.com)
भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र गणेश के जन्मदिन के रूप में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. कुछ इतिहासकारों की मानें तो महाराष्ट्र में सातवाहन, राष्ट्रकूट, चालुक्य राजाओं ने गणेशोत्सव की प्रथा की शुरुआत की थी.
छत्रपति शिवाजी महाराज गणेशजी की उपासना करते थे और उन्हें उन्होंने अपनी संस्कृति और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए ये पर्व मनाना शुरू किया. वहीं शिवाजी महाराजा के बाद पेशवा राजाओं ने गणेशोत्सव को बढ़ावा दिया.
ब्रिटिश काल में लोग किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम को साथ मिलकर या एक जगह इकट्ठा होकर नहीं मना सकते थे. लोग घरों में पूजा करते थे. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने पुणे में पहली बार सार्वजनिक रूप से ये पर्व मनाया. आगे चलकर उनका यह प्रयास एक आंदोलन बना और स्वतंत्रता आंदोलन में इस गणेशोत्सव ने लोगों को एक-जुट करने में अहम भूमिका निभाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)