Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bank Holidays in August 2020:अगस्त में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे   

Bank Holidays in August 2020:अगस्त में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे   

8 और 29 अगस्त को दूसरे और चौथे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Bank Holidays August 2020:अगस्त में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे
i
Bank Holidays August 2020:अगस्त में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे
(फोटो: istock)

advertisement

अगस्‍त का महीना शुरू होने जा रहा है. ऐसे की बैंक की छुट्टियों से जुड़ी जानकारी पहले ही मिल जाए तो अच्छा रहेगा ताकि जरूरी काम समय रहते खत्म कर लिया जाए. यही वजह है कि हम आपको अगस्त महीने में आने वाली छुट्टियां बता रहे हैं.

अगस्त में बकरीद, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्दशी, मुहर्रम और हरितालिका तीज समेत कई राष्ट्रीय और स्थानीय पर्व पड़ रहे हैं. इस कारण अगस्त में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. वहीं पांच रविवार भी पड़ रहे हैं इसके अलावा 8 और 29 अगस्त को दूसरे और चौथे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bank Holiday, अगस्त 2020

  • 01 अगस्त 2020-शनिवार-बकरीद (गजटेड छुट्टी)
  • 03 अगस्त 2020-सोमवार-रक्षाबंधन (स्थानीय छुट्टी)
  • 11 अगस्त 2020-मंगलवार-श्री कृष्ण जन्माष्टमी (स्थानीय छुट्टी)
  • 12 अगस्त 2020-बुधवार-श्री कृष्ण जन्माष्टमी (गजटेड छुट्टी)
  • 15 अगस्त 2020-शनिवार-स्वतंत्रता दिवस (गजटेड छुट्टी)
  • 21 अगस्त 2020-शुक्रवार-तीज (हरितालिका) (स्थानीय छुट्टी)
  • 22 अगस्त 2020-शनिवार-गणेश चतुर्थी (स्थानीय छुट्टी)
  • 30 अगस्त 2020-रविवार-मुहर्रम (गजटेड छुट्टी)
  • 31 अगस्त 2020-सोमवार-ओणम (स्थानीय छुट्टी)

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में भय का माहौल है. लेकिन इस महामारी में लोगों की जरुरतों को ध्‍यान में रख कर बैंकों को खोला जा रहा है. बैंक अपने ग्राहकों को सलाह दे रहा कि जनता बैंक कम आए. जरूरी काम हो तभी घर से काम निकले.

ग्राहक डिजिटल लेन देन को बढ़ावा दे. लेकिन अधिकांश लोग अभी भी डिटिजल लेनदेन से बचना चाहते हैं. बैंकों में जाकर रुपए निकालना और जमा करने में विश्वास रखते हैं. इसलिए उन्हें बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Jul 2020,05:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT