Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में कोरोना के केस 15 लाख के करीब, एक दिन में 47 हजार नए मामले

भारत में कोरोना के केस 15 लाख के करीब, एक दिन में 47 हजार नए मामले

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 7,924 नए मामलों के बाद अब कुल संख्या 3,83,723 हो गई है,

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना फिलहाल थमता नहीं दिख रहा
i
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना फिलहाल थमता नहीं दिख रहा
(फोटो: PTI) 

advertisement

देश में मंगलवार को 47,703 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज हुए, जिसके संक्रमितों की संख्या 14.83 लाख हो गई है. इसी दौरान 654 मौतें भी हुईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 33,425 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल मामलों की संख्या 14,83,156 तक पहुंच गई, वहीं 9,52,743 लोग ठीक हुए हैं और रिकवरी दर 63.92 फीसदी है. अभी एक्टिव केस की कुल संख्या 4,96,988 है.

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 7,924 नए मामलों के बाद अब कुल संख्या 3,83,723 हो गई है, इसके बाद तमिलनाडु (2,13,723), दिल्ली (1,31,219) और कर्नाटक (1,01,465) का स्थान रहा. 

राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 613 मामले दर्ज हुए, यहां 10,994 सक्रिय मामले हैं. 3,853 लोगों की मौत हुई है और 1,16,372 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक वैश्विक स्तर पर, कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 1.64 करोड़ है और 6.52 लाख मौतें हो चुकी हैं.

सीएसएसई के मुताबिक अमेरिका में दुनिया के सबसे अधिक 42,87,974 मामले और 1,48,009 मौतें दर्ज हो चुकी हैं, इसके बाद ब्राजील में यही आंकड़े 24,42,375 और 87,618 हैं. संक्रमण की संख्या के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर भारत (14,35,453) है. इसके बाद रूस (8,16,680), दक्षिण अफ्रीका (4,52,529), मैक्सिको (3,95,489), पेरू (3,75,961), चिली (3,47,923), यूके (3,01,706), ईरान (2,93,606), पाकिस्तान (2,74,289), स्पेन (2,72,421), सऊदी अरब (2,68,934), कोलंबिया (2,48,976), इटली (2,46,286), तुर्की (2,27,019), बांग्लादेश (2,26,225), फ्रांस (2,20,352), जर्मनी (2,07,112), अर्जेंटीना (1,67,416), कनाडा (1,16,471), इराक (1,12,585), कतर (1,09,597) और इंडोनेशिया (1,00,303) हैं.

वहीं 10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में यूके (45,844), मैक्सिको (44,022), इटली (35,112), भारत (32,771), फ्रांस (30,212), स्पेन (28,432), पेरू (17,843), ईरान (15,912) और रूस (13,334) हैं.

ये भी पढ़ें- FAQ: पानी में कोरोना का कितना खतरा? सुरक्षित हैं स्विमिंग पूल?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT